Kapoor-Familys-Daughter-In-Law-Is-Selling-Pickles-Despite-Having-Wealth-Worth-Crores

Kapoor Family: कपूर खानदान फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना परिवार है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. इस परिवार का हर शख्स हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. लेकिन (Kapoor Family) की ये बहू अचार बेचकर अपना गुजारा कर रही है.

इनका परिवार इंडस्ट्री का सबसे मशहूर परिवार है. तो चलिए जानते हैं कौन है कपूर खानदान की ये बहू जो करोड़ों की संपत्ति होने के बावजूद दाने-दाने को मोहताज है.

Kapoor Family की ये बहू बेच रही है अचार

बॉलीवुड में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले राज कपूर के तीन बच्चे थे. रणधीर कपूर और ऋषि कपूर सुर्खियों में रहे, लेकिन राजीव कपूर को बहुत कम लोग जानते हैं. इसकी वजह बॉलीवुड में उनका असफल करियर है. राजीव कपूर की प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी कई उतार-चढ़ाव आए.

बता दें कि राजीव कपूर ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर साल 2001 में आरती सभरवाल से शादी की थी. आरती एक हाउसवाइफ नहीं बल्कि आर्किटेक्ट और फैशन डिजाइनर थीं. और वह दिल्ली की रहने वाली थी.

Also Read…

शत्रुघन सिन्हा की बेटी नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा, इस एक्ट्रेस से मिलती है हुबहू शक्ल, तस्वीर देख रह जाएंगे हैरान

जानें दोनों की लव स्टोरी

Aarti Sabharwal And Actor Late Rajiv Kapoor
Aarti Sabharwal And Actor Late Rajiv Kapoor

राजीव और आरती का प्रेम विवाह लंबे समय तक नहीं चला और 2003 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद आरती कनाडा चली गईं जहां उन्होंने एक लॉ फर्म में पैरा-लीगल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया. लेकिन यह नौकरी ज़्यादा दिन नहीं चली. बाद में वह दिल्ली लौट आईं और 2004 में अपना फ़ैशन लेबल ज़ाचरी लॉन्च किया, लेकिन वह भी फ्लॉप हो गया.

अचार बेचने को क्यों हुई मजबूर

Aarti Sabharwal
Aarti Sabharwal

जब उनका फैशन बिजनेस फेल हो गया तो आरती ने अचार का बिजनेस शुरू किया जिसका नाम पिकल पोकल है. उनका बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है जिसका विज्ञापन वो अक्सर सोशल मीडिया पर करती हैं. राजीव कपूर से तलाक के बाद आरती ने घर नहीं बसाया और आज भी सिंगल हैं। अब आरती 53 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते.

बात करें उनके पूर्व पति राजीव की तो उन्होंने भी आरती से तलाक लेने के बाद दूसरी शादी नहीं की. बता दें की 9 फरवरी 2021 को राजीव कपूर को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Also Read…

नेम-फेम देख प्यार, फिर डेढ़ साल से थे शारीरिक संबंध, भनक लगते ही पति को अपने दुपट्टे से ही…….

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...