बिग बॉस 18 के घर में करणवीर और चुम ने बाथरूम का दरवाजा बंद किया रोमांस, Video हुआ वायरल

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 दिन ब दिन मजेदार होता जा रहा है। शो में लड़ाई-झगड़े के साथ रोमांस भी खूब देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां ईशा और अविनाश इश्क लड़ाते हुए नजर आते हैं तो वहीं दूसरी तरफ चुम और करण भी करीब आने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब दोनों के प्यार का सबूत भी मिल गया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चुम और करणवीर बाथरूम में बंद दरवाजे के पीछे होते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में।

Bigg Boss 18 में रोमांस की आई बहार

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का इश्क परवान चढ़ते हुए नजर आ रहा है। न सिर्फ ऑडियंस बल्कि घर में आने वाले मेहमान भी कहते हैं कि तुम्हारे बीच कुछ तो है। वहीं शो के होस्ट सलमान खान भी दोनों के रिश्ते के बारे में पूछ चुके हैं। जिस पर चुम ने कहा था कि वह थोड़ा कन्फ्यूज हैं। अब करणवीर और चुम भी मान चुके हैं कि वह दोस्त से ज्यादा हैं। इस बीच अब बिग बॉस के फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें चुम और करणवीर एक बाथरूम में बंद दरवाजे के पीछे अकेले होते हैं।

सेंटा क्लॉस बनकर बॉलीवुड की इस खूबसूरत हसीना से मिलने पहुंचे एमएस धोनी, तस्वीर से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Bigg Boss 18 में बाथरूम बंद कर इश्क लड़ा रहा ये कपल

Did #ChumDarang and #Karanveer get intimate inside the house?
During tonight’s episode, Chum was showing something to Karan inside the bathroom. Just then, Karan said, “dekhe zara (let’s see) and shut the door of the washroom. however, their mics were switched on, indicating…

— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) December 25, 2024

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में चुम दरांग और करणवीर मेहरा का इश्क परवान चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें देखा जा सकता हैं कि चुम पहले से ही बाथरूम में थी, और फिर करणवीर भी हंसते हुए अंदर चले जाते हैं। अब दोनों के इस वीडियो पर कई सवाल उठ गए हैं। पोस्ट में भी लिखा है कि क्या घर के अंदर # चुमदारंग और # करणवीर के बीच हुई कुछ हुआ? दरअसल ये आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा जिसमें चुम बाथरूम के अंदर करण को कुछ दिखा रही थी। तभी करण ने कहा, “देखो ज़रा” और वॉशरूम का दरवाजा बंद कर दो। हालांकि, उनके माइक चालू थे, जो दोस्ती से कुछ अधिक का संकेत दे रहे थे।

पहले भी हो चुके हैं रोमांटिक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv) 

ये पहली बार नहीं है जब चुम दरांग और करणवीर के बीच ऐसा कुछ देखने को मिला हो। इससे पहले भी वो कई बार करीब आ चुके हैं। आपको वो सीन तो याद ही होगा जब श्रुतिका से लड़ाई के बाद चुम ने करणवीर के साथ बेड शेयर किया था। इसके अलावा दोनों एक बार नहीं कई बार अप्रत्यक्ष रूप से अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। अब तो बात और भी आगे बढ़ गई है। हालांकि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के ये इसी सीजन में नहीं है, बल्कि लगभग हर सीजन में ऐसा कुछ देखने को मिलता है। अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों वाले सीजन में भी ऐसा देखने को मिला था जिसमें बाथरूम सीन आया था।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की हीरोइन पर क्रिसमस के दिन टूटा गमों का पहाड़, करीबी शख्स की हुई मौत, एक्ट्रेस का रो-रोकर बुरा हाल