Kareena Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा अरोड़ा (Amrita Arora) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. दोनों एक्ट्रेस के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. इन दोनों के पॉजिटिव होने के बाद बीएमसी ने उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट करवाने की अपील की है. जो बिते कुछ दिनों में इन दोनों के संपर्क में आया हैं. बता दें कि अभी इन दोनों एक्ट्रसों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव

Kareena Kapoor Amrita Arora
बीएमसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना कपूर Kareena Kapoor और अमृता अरोड़ा के सुपर स्प्रेडर होने की भी संभावना जताई जा रही है. बता दें कि यह दोनों काफी अच्छी दोस्त हैं. अक्सर इन दोनों का बॉलीवुड के कई सितारों से मुलाकात होता रहता हैं. इसके अलावा इन दोनों एक्ट्रेस ने पिछले कुछ दिनों में एक साथ बॉलीवुड की कई पार्टियों में भी मौजूद रही हैं. ऐसे में बीएमसी को सुपर स्प्रेडर होने की चिंता सता रही है.

बीएमसी ने शुरू की कॉन्टैक्ट्स ट्रेसिंग

Bmc
खबरों की माने तो बीएमसी ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इनके कॉन्टैक्ट्स की ट्रेसिंग शुरू कर दी है. जिसकी रिपोर्ट आज देर शाम तक आ सकती है. बिएमसी को शक है कि इस दौरान इनके संपर्क में आए कुछ और हस्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है.

लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी करीना

Kareena Kapoor Amrita Arora
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में करीना कपूर Kareena Kapoor और अमृता अरोड़ा Amrita Arora के अलावा करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा अक्सर पार्टियों में एक साथ नजर आई हैं. ऐसे में इन दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इन बॉलीवुड स्टार्स के भी संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि करीना कपूर जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी जिसमें अमिर खान उनके को-स्टार होंगे. यह फिल्म अप्रैल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.