Saif Ali Khan Kareena Kapoor

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) फिल्म जगत की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं।अक्सर किसी ना किसी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में वह एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, अक्षय कुमार ने सैफ को करीना कपूर के खिलाफ भड़काया था।

करीना के खिलाफ सैफ को अक्षय ने भड़काया

Saif-Ali-Khan-Kareena-Kapoor_1564584505

दरअसल, करीना कपूर खान ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल Tweak India पर इस बार मेहमान बनकर पहुंची। जहां उन्होंने बातचीत के दौरान अक्षय कुमार को लेकर बड़ा खुलासा किया। करीना बताया कि, जब मैं और सैफ डेटिंग की शुरुआती दौर में थे तब अक्षय ने सैफ को मेरे खिलाफ भड़काया था। अक्षय ने सैफ से कहा था कि, इन लड़कियों से सावधान रहें। मजेदार बात तो ये है कि बाद में सैफ से शादी हो गई और ये बात मुझे पता चल गई।

दोनों के बीच बढ़ रही नजदीकियों की भनक अक्षय को लग गई थी

सैफ अली खान करीना कपूर

करीना कपूर ने आगे बताते हुए कहा कि, यह बात उन दिनों की है जब ‘मैं, सैफ और अक्षय ‘टशन’ फिल्म की शूटिंग में साथ मिलकर काम कर रहे थे। उसी दौरान मेरे और सैफ के बीच नजदीकियां बढ़ी थी, और इस बात की भनक अक्षय को लग गई थी कि, मेरे और सैफ के बीच कुछ पक रहा है।’

अक्षये ने सैफ से कही थी ये बात

Kareena Kapoor

करीना आगे बताती हैं, अक्षय को लग गया था कि हम दोनों कनेक्ट हो रहे हैं। अक्षय सैफ को किनारे ले गए और बोले, सुनो संभलकर रहना क्योंकि ये खतरनाक लड़कियां हैं, खानदान ही खतरनाक है। मैं उनको जानता हूं तो देखके रह। अक्षय के कहने का मतलब था कि थोड़ा संभलकर रहना, गलत जगह हाथ डाल रहे हो। इस पर सैफ बोले थे, ‘मैं संभाल लूंगा’।

कई सालों तक किया डेट फिर रचाई शादी

Kareena Kapoor

आपको बता दें कि फिल्म ‘टशन’ साल 2008 में रिलीज हुई थी और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। जिसके बाद कई सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर उसके बाद साल 2012 में दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली थी। सैफ और करीना आज दो बच्चों के पैरेंट्स हैं।