Kareena-Kapoor-Gets-Angry-After-Asking-Questions-On-Karan-Johar-In-Koffee-With-Karan

Karan Johar: करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। करण का शो अपने पहले एपिसोड से ही चर्चा में बना हुआ है। जिसमें रणवीर सिंह (Rnveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आए थे। पिछले तीन एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब इस शो के चौथे एपिसोड में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी भाभी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ पहुंचेंगी। इस दौरान करण और करीना ने बहुत सारी बातें की,लेकिन बात करते हुए करण ने करीना से कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर करीना का रिएक्शन देखने लायक था।

करीना ने Karan Johar से कहा वो किसी की भाभी नहीं

Karan Johar-Kareena Kapoor
Karan Johar-Kareena Kapoor

करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण 8’ के नये एपिसोड में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आने वाली हैं। शो के प्रोमो में, आलिया और करीना कहती हुई नजर आ रही हैं कि वे शो में वापस आ गई हैं और आलिया के साथ इस शो को कॉन्ट्रोवर्शियल कहकर बुलाती हैं। शो में करण जौहर करीना और आलिया को चिढ़ाते हैं। वह पूछते हैं कि उनके बीच रिश्ता क्या है? क्या वो ननद-भाभी हैं या देवरानी-जेठानी। इस पर करीना करण को इसे डिकोड करने के लिए कहती है और कहती है, तुम्हें पता होना चाहिए, तुमने कभी खुशी कभी गम बनाई है। जब करण कहते हैं कि करीना आलिया की भाभी हैं तो करीना जवाब देती हैं,मैं किसी की भाभी नहीं हूं।

अमीषा पटेल के सवाल पर करीना ने किया करण को इग्नोर

Kareena Kapoor -Alia Bhatt
Kareena Kapoor -Alia Bhatt

इसके बाद करण जौहर (Karan Johar) करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लिए एक मुश्किल खड़ी कर देते हैं और खिंचाई करते हुए बेबो से पूछते हैं, आप ‘गदर 2’ की पार्टी में क्यों नहीं गईं। करीना कहती हैं,मैं? करण जवाब देते हैं, हां आप,क्योंकि आपके और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के कुछ इशूज रहे हैं कुछ हिस्ट्री रही है। जिस पर करीना पूछती हैं, क्या हिस्ट्री? करण तुरंत कहते हैं, तुम कहो ना प्यार है करने वाली थींं,लेकिन फिर अमीषा ने की। ये सुनकर करीना दूसरी तरफ मुंह कर लेती हैं और बोलती हैं, मैं इग्नोर कर रही हूं करण, जैसा कि आप देख सकते हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है जो देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है।

क्या था करीना और अमीषा विवाद?

Kareena Kapoor-Ameesha Patel
Kareena Kapoor-Ameesha Patel

बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) से किस हिस्ट्री को लेकर सवाल किया है। दरअसल करीना और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के बीच ‘कहो ना प्यार’ के वक्त से ही तल्खी आ गई थी। पहले इस फिल्म के लिए करीना को साइन किया गया था। लेकिन बाद में उन्होंने किसी वजह से फिल्म छोड़ दी थी। जिसके बाद अमीषा ने ये फिल्म की थी। फिल्म में ऋतिक (Hrithik Roshan) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। फिल्म को काफी अवॉर्ड भी मिले थे।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के दिग्गज ने वर्ल्ड कप 2023 विजेता टीम को लेकर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियन

रोहित शर्मा ने सेमाइफाइनल से शुभमन को दिखाया बाहर का रास्ता, हर मैच में शतक अर्धशतक ठोकने वाले की होगी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एंट्री