Kareena Kapoor: हर बॉलीवुड एक्ट्रेस की ख्वाहिश होती है कि वो इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ काम करें। कैसी भी उन्हें बस एक बार उनके साथ काम करने का मौका मिल जाए। बता दें कि बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान पॉपुलर हैं और इनके साथ काम करना ना केवल किसी एक्ट्रेस के करियर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है
बल्कि यह तीनों ही खान बेहद अनुभवी हैं और इसलिए उनके साथ काम करते समय उन्हें एक्टिंग की बारीकियों को भी जानने का मौका मिलता है। चलिए आपको बताते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में जो तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं।
कपूर खानदान की लाडली है Kareena Kapoor
बता दें कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान की लाडली और टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) हैं। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। एक्टिंग तो उनके खूब में ही है। करीना कपूर 44 की उम्र में भी कहर ढाती हुई नजर आती हैं। दो बच्चों की मां बनने के बाद भी उनका चार्म कम नहीं हुआ है। अब भी वह इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और आज भी अपने उसी अंदाज के साथ नजर आती है। एक्ट्रेस के साथ करने के लिए हर सितारा तरसता है।
तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं Kareena Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं। करीना ने एक इंटरव्यू में सलमान को लेकर कहा था कि वो उनकी फैन नहीं हैं साथ ही उन्होंने कहा था कि वो खराब एक्टर हैं और वो सलमान को भी ये बात कह चुकी हैं। वहीं शाहरुख के बारे में बात करते हुए बेबो ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा था कि उनकी ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आती है और वो घंटों उनके साथ बात कर सकती हैं।
वहीं करीना ने आमिर खान को लेकर कहा था कि उन्हें फिल्म हम हैं राही प्यार के और कयामत से कयामत तक में आमिर का काम पसंद आया था। हालांकि करीना ने तीनों खान में शाहरुख खान का नाम लिया और कहा कि वो पूरी तरह उन्हीं की फैन हैं।
Kareena Kapoor वर्कफ्रंट
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों पर धमाल मचा रही हैं। साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर आई उनकी फिल्म जाने जान में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी नजर आए थे। ये जापानी नोवल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। वहीं एक्ट्रेस तब्बू और कृति सेनन के साथ वह क्रू में नजर आईं। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इसके अलावा वह द बंकिघम मर्डर्स और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में भी नजर आईं।
ये भी पढ़ें: तलाक के सालों बाद भी सैफ अली खान का प्यार नहीं हुआ कम, अमृता सिंह से मिलने के लिए कर रहे हैं ये काम