Kareena Kapoor Khan : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगी हुई है। साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने वह कर दिया है जिसके चलते अब वह लोगों के निशाने पर आ गई है।
ऐसे संवेदनशील समय में करीना कपूर ने पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ पोज दिया है जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
पहलगाम अटैक के बाद दिखा करीना का पाकिस्तानी प्रेम
जहां एक तरफ देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, वहीं करीना का इस तरह सार्वजनिक तौर पर आना लोगों को गलत संदेश देता नजर आया। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बहिष्कार और गुस्से की लहर तेज हो गई है। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इसमें वह दुबई में पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मन्नान के साथ नजर आ रही हैं। फराज और करीना दुबई के एक लग्जरी रेस्टोरेंट में साथ वक्त बिताते नजर आए।
दुबई में करीना ने की पाकिस्तानी डिज़ाइनर से मुलाकात
ये तस्वीरें 27 अप्रैल 2025 को दुबई एयरपोर्ट पर क्लिक की गई थीं। हालांकि करीना (Kareena Kapoor Khan) की यात्रा का गंतव्य अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन हो सकता है कि ये तस्वीरें उनके दुबई में हाल ही में बिताए समय के दौरान ली गई हों। इससे पहले करीना इसी महीने एक ब्रांड इवेंट के लिए दुबई में मौजूद थीं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तस्वीरें उसी दौरान की हैं।
इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान से हुई और दोनों ने साथ में पोज दिए। फराज ने करीना (Kareena Kapoor Khan) के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं। पहली फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘ओजी करीना कपूर के साथ।’
फोटो वायरल होने के बाद भड़के भारतीय
View this post on Instagram
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया। ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद वायरल हुई हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स करीना पर काफी भड़कते नजर आ रहे हैं।
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और फराज मन्नान की फोटो पर एक यूजर ने लिखा- ‘इसे भी पाकिस्तान भेज दो।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बॉलीवुड वाले देशद्रोही हैं, इनका बहिष्कार किया जाना चाहिए।’
कौन हैं मशहूर डिज़ाइनर फराज मन्नान?
फराज पाकिस्तान के जाने-माने फ़ैशन डिज़ाइनर हैं। वह दुबई में एक लग्जरी स्टोर भी चलाते हैं। फराज ने साल 2003 में फ़ैशन इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने पाकिस्तानी शाही परिवारों के लिए ब्राइडल डिज़ाइन करके सुर्खियाँ बटोरी थी।
उनकी लोकप्रियता तब और बढ़ गई जब उन्होंने भारतीय सेलेब्स के लिए भी डिज़ाइन करना शुरू किया। उन्होंने श्रीदेवी, रणबीर कपूर और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जैसे कई बड़े सितारों के लिए डिज़ाइन किया है।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आखिर बार खेलेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर कर देंगे संन्यास का ऐलान