Posted inबॉलीवुड

Karishma Kapoor ने खास अंदाज में मनाया बेटी समायरा का जन्मदिन, बच्चों के नाम पर है इतनी प्रॉपर्टी

Karishma Kapoor Samaira Birthday

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) दोनों बहने होने के बावजूद बहने कम और एक दूसरे की दोस्त ज्यादा है। करीना अपनी बहन के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ी नजर आती हैं। इसी बीच 11 मार्च 2022 को करिश्मा की बेटी समायरा ने अपना 17वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर मौसी करीना ने समायरा को बेहद ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

समायरा को करीना कपूर ने किया खास अंदाज में बर्थडे विश

Kareena Kapoor

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस करीना कपूर ने करिश्मा और बेटी समायरा की पुरानी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मम्मा की बेबी गर्ल..हमारे बेटों की प्यारी, दयालु और ब्यूटीफुल बहन…हमारी समायरा को हैप्पी बर्थडे…लोलो की बेटी सैम 17 साल की हो गई है।’ वहीं, इसी के साथ करिश्मा कपूर ने भी अपनी लाडली को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

https://www.instagram.com/p/Ca80QJFPNPD/?utm_source=ig_web_copy_link

करिश्मा ने बेटी को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

करिश्मा ने अपनी लाडली की केक काटते हुए तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ‘मेरी बच्ची को जन्मदिन की बधाई…’ मालूम हो कि, साल 2003 में करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेस मैन संजय कपूर से शादी रचाई थी। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका और साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया। बता दें कि, करिश्मा के दो बच्चे है और डाइवोर्स के बाद बच्चों की कस्टडी एक्ट्रेस को मिली है।

https://www.instagram.com/p/Ca9HrF0tncj/?utm_source=ig_web_copy_link

करिश्मा और बच्चों के नाम है इतनी प्रॉपर्टी

आपको बता दें कि, तलाक के बाद एक्ट्रेस दोनों बच्चों को अकेले ही पाल रही है। हालांकि कि तलाक के समय पति संजय कपूर ने बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया था और पत्नी करिश्मा कपूर के नाम एक घर किया था। इतना ही नहीं संजय बच्चों की बढ़ाई का पूरा खर्चा भी उठाते हैं। बता दें कि, संजय की ये दूसरी शादी थी और करिश्मा की ये पहली शादी थी। तलाक के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर काफी आरोप लगाए थे जो उन दिनों काफी सुर्खियों में थे।