Kareena Kapoor : करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं. दोनों का रिश्ता बहुत पुराना और बेहद ख़ास हैं. दोनों की शादी को बहुत साल हो गए हैं और दोनों के दो बेटे भी हैं. लेकिन अब दोनों को लेकर खबर सामने आ रही हैं दोनों अपनी शादी से खुश नहीं हैं और जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.
इन सभी खबरों के बीच एक और खबर सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा हैं कि करीना (Kareena Kapoor) किसी और शख्स के साथ जुड़ी हुई हैं. जिससे कि सैफ और उनके बीच खटास आई हैं.
Kareena Kapoor के लिए सैफ नहीं ये व्यक्ति हैं ख़ास
इस व्यक्ति के उनके रिश्ते के बीच में आने से सैफ बेहद नाराज हैं. लेकिन करीना (Kareena Kapoor) है जो मानने जा नाम नहीं ले रही हैं. बस इसी अकड़ कि वजह से सैफ उनसे परेशान हो चुके हैं और करीना से रिश्ता तोड़ना चाहते हैं. दरअसल करीना जिस व्यक्ति से रात-दिन बातें करने में लगी रहती हैं वो और कोई नहीं बल्कि उनकी बहिन करिश्मा कपूर हैं. करीना (Kareena Kapoor) करिश्मा से सुबह से लेकर रात तक बातें करती रहती हैं और अपने पति सैफ को बिलकुल टाइम नहीं देती हैं. इस बात से सैफ खुद चिड़ते हैं. इस बात का खुलासा खुद करीना ने एक शो में किया हैं.
नाराज रहते हैं करीना से सैफ अली खान
बता दें हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार बहन जोड़ियों में से एक करिश्मा कपूर-करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जोड़ी है. जो करीब चार दशक से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. दोनों ही बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ ही एक-दूसरे की दोस्त भी हैं. करीना और करिश्मा दोनों अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन से जुड़ी हर एक बात एक-दूसरे से साझा करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करीना (Kareena Kapoor) ने खुलासा किया कि सैफ उनकी इस बात से बहुत चिढ़ते हैं. क्योंकि वह रात-दिन अपनी बहिन से बातें करने में व्यस्त रहती हैं. वहीं इस शो में करीना ने साझा किया कि उन्होंने करिश्मा को ही सबसे पहले सैफ के बारे में बताया था.
करीना अपनी बहन से नहीं छुपाती कोई भी बात
करीना (Kareena Kapoor) ने बताया कि यह लंदन में हुआ था और वहां से उन्होंने अपनी बहिन करिश्मा को उनके प्यार के बारे में बताया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस करीना ने जब ये बताया तो करिश्मा काफी शॉक हो गई थी. एक्ट्रेस करीना ने जब पूछा कि आप शॉक क्यों हुई? इस पर उन्होंने कहा, ‘सैफ मेरे काफी अच्छे दोस्त थे और को-एक्टर भी रह चुके हैं.
मेरी बहन उनसे प्यार करती है तो मेरे लिए शॉकिंग ही होगी ना.’ बता दें करिश्मा और करीना (Kareena Kapoor) को साथ में कईं बार देखा जा सकता हैं. दोनों आपस में खास बांड रखती हैं. दोनों एक-दूसरे पर बहुत भरोसा करती हैं और दोनों एक दूसरे से कुछ भी नहीं छूपाती हैं.
यह भी पढ़ें : ‘जिगरा’ हुई सुपर फ्लॉप, खुद टिकट खरीदकर आलिया भट्ट कर रही हैं फेक कलेक्शन, इस एक्ट्रेस ने खोली पोल