Karishma Kapoor Samaira Kapoor

बॉलीवुड में 90 के दशक की सबसे सफल और खूबसूरत अभिनेत्रियों में करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) का नाम शुमार है। करिश्मा ने भले ही इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन आज भी लोग उन्हें उतना ही पसंद करते है। उनकी हर अदाओं पर दुनिया उनकी दीवानी है। लेकिन इस बार करिश्मा कपूर नहीं बल्कि उनकी बेटी समायरा कपूर (Samaira Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल समायरा कपूर (Samaira Kapoor) के ग्लैमरस होने की वजह से कई फैंस अपना दिल हार बैठे है। महज 16 साल की उम्र में समायरा अपने बोल्ड अंदाज से कई हसीनाओं को टक्कर देती नजर आती हैं। आईये आपको दिखाते है समायरा कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें।

Samaira Kapoor की ग्लैमरस पर लोग है फिदा

Samaira Kapoor Age Height Parents Husband Children Biography - Celebinto

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor ) की बेटी और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भांजी समायरा (Samaira Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी खूबसूरती की तुलना बॉलीवुड की एक्ट्रेसों से की जा रही है। दरअसल समायरा कपूर महज 16 साल की है, लेकिन उनकी हर अदा पर लोग अपना दिल हार बैठते है। हालांकि वह लाइमलाइट से दूर ही रहती है। लेकिन वह अकसर अपनी मां करिश्मा कपूर के साथ स्पॉट की जाती है। बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स की लिस्ट में उनका नाम भी आता है । वहीं अगर खूसूरती की बात करें तो करिश्मा की बेटी किसी से भी कम नहीं है। फिलहाल समायरा का पूरा ध्यान पढ़ाई पर है। वो मुंबई के धीरू भाई अंबानी स्कूल में पढ़ती है।

अरमान जैन की शादी में बटोरी थी सुर्खियां

Is Karisma Kapoor'S Daughter Samaira Kapoor All Set For Her Bollywood Debut, Here'S What The Actress Says

हाल ही में अरमान जैन Armaan Jain की शादी के दौरान कपूर खानदान  Kapoor family के हर शख्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।  वही शादी में सबका ध्यान खींचने में करिश्मा की बेटी समायरा (Samaira Kapoor) भी कामयाब रही। चाहे अरमान की शादी हो या फिर वेडिंग रिसेप्शन की रात। समायरा वहां एक हीरे की तरह ही चमक रही थी। समायरा अपनी मम्मी करिश्मा Karisma Kapoor की तरह ही खूबसूरत हैं।

समायरा है पिता संजय कपूर के बेहद करीब

Karisma Kapoor'S Daughter, Samaira Kapoor Receives Birthday Wish From Her Stepmom, Priya Sachdev

बता दें संजय कपूर के साथ तलाक के बाद करिश्मा कपूर बेटी समायरा और बेटे कियान दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं लेकिन अक्सर बच्चे पिता संजय कपूर से मिलने जाते रहते हैं। हालांकि तलाक के बाद संजय ने बच्चों के नाम 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट किया गया है तो वहीं करिश्मा को एक डुप्लेक्स भी दिया था। बता दें कि संजय बच्चों की पढ़ाई और बाकी खर्च भी उठा रहे हैं। समायरा अपने पापा के भी करीब है। समायरा अक्सर अपने पिता के साथ वक्त बिताने उनसे मिलने के लिए चली जाती है।

समायरा कपूर की मासी करीना से भी अच्छी बॉन्डिंग

Photos: Kareena Kapoor Khan'S Relation With Her Niece Samaira Is Every Maasi And Bhaanji Ever

करिश्मा कपूर के बच्चे मौसी करीना कपूर के काफी अटैच्ड है। अक्सर वे मौसी के घर उनसे मिलने जाते हैं। छोटे भाई तैमूर से भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है। समायरा कपूर के अपने पिता संजय कपूर के नए परिवार संग भी अच्छे रिश्ते हैं। उन्हें कई बार संजय कपूर और उनकी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ समय बिताते हुए भी देखा जाता है। लाइमलाइट से दूर रहने वाली समायरा (Samaira Kapoor) अक्सर मां करिश्मा के साथ स्पॉट होती रहती है। कभी वो एयरपोर्ट पर नजर आती हैं तो कभी वो एयरपोर्ट पर नजर आती हैं। जिसके बाद लोग उनके हर अदा पर दिवाने हो जाते हैं।