Kartik-Aaryan-Boosted-The-Morale-Of-Paris-Olympic-Athletes-Shared-A-Picture-And-Wrote-A-Heart-Touching-Thing

Kartik Aaryan: पेरिस में आयोजित ओलंपिक का आगाज शुरू हो गया है। ये 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले हैं। इस साल ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पैरालंपिक एथलीटों को बधाई दी है।

एक्टर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैराक मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन कार्तिक की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। अब कार्तिक आर्यन ने एथलीट्स के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।

Kartik Aaryan ने बढ़ाया एथलीट्स का मनोबल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) 

हाल ही में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं दीं। एक्टर ने शुक्रवार को अपने आफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर चंदू चैंपियन से मुरलीकांत पेटकर के रूप में अपनी एक तस्वीर शेयर की। एथलीट्स को अपनी शुभकामनाएं भेजते हुए, कार्तिक ने एक हार्दिक नोट लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक 2024 में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को शुभकामनाएं। चंदू चैंपियन में एक एथलीट की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव और सम्मान रहा है।’

Kartik Aaryan ने सर्वश्रेष्ठ देने के लिए किया प्रेरित

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) 

देश के स्वर्ण पदक प्राप्त करने के अनुभव को संक्षेप में बताते हुए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा, ‘पदक धारण करने और शीर्ष पर भारतीय ध्वज को देखने की भावना को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। आप सभी चैंपियंस को और अधिक ताकत दें। अपना सर्वश्रेष्ठ दें और हमें गौरवान्वित करें।’ बता दें पेरिस ओलंपिक 2024 का आज शुक्रवार 26 जुलाई को सीन नदी पर ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ आधिकारिक रूप से शुरू होगा।

भारत इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होगा। भारतीय समयानुसार पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन रात में 11 बजे होगा। साथ ही ये भारत में लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण के लिए उपलब्ध होगा। पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, गौतम गंभीर का चहेता लिस्ट में सबसे आगे

Kartik Aaryan इन फिल्मों में आएंगे नजर

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म चंदू चैंपियन रिलीज हुई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म भूल भुलैया 3 की तैयारी में जुटे हैं। उन्हें पति पत्नी और वो 2 और करण जौहर के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में भी कास्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘खेलों में सेक्स को लाना गलत…’ कंगना रनौत ने पेरिस ओलंपिक पर जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर लिखा ओपन नोट