Katrina-Kaif-Is-Just-A-Guest-For-A-Few-Days-Victim-Of-Serious-Illness-Vicky-Kaushal-Was-In-Bad-Condition-After-Crying

Katrina Kaif: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में एक नवरात्रि इवेंट में शामिल हुईं। उन्होंने इस इवेंट में शामिल होने के लिए ऑरेंज कलर की साड़ी को चुना, जिसे डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था। कैटरीना इस त्यौहार को मनाते हुए बेहद खूबसूरत दिखीं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कैटरीना के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

Katrina Kaif का वायरल हो रहा वीडियो

बस कुछ दिन की मेहमान हैं कैटरीना कैफ? गंभीर बीमारी का हुई शिकार, विक्की कौशल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के फैंस को चिंता में डाल दिया है। वीडियो में एक्ट्रेस को  फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए देखा जा सकता है। वह लोगों से मिलते हुए भी नजर आ रही हैं। उनके लुक और खूबसूरती के बीच लोगों का ध्यान उनके हाथ पर चिपके काले पैच पर गया। कैटरीना कैफ की तस्वीरों और वीडियो में यह पैच साफ दिखाई दे रहा है।

फैंस एक तरफ उनके सिंपल और सादगी से भरे लुक की तारीफें कर रहे थे, लेकिन कई लोगों ने उनके पैच को लेकर चिंता जताई। एक यूजर ने पूछा, “क्या वह ठीक हैं?” जबकि दूसरे ने अनुमान लगाया,”यह मेडिकल पैच जैसा लग रहा है.” एक ने लिखा, “क्या कैटरीना डायबिटिक हैं.”

ग्लूकोज के लेवल को ट्रैक करता है पैच

बस कुछ दिन की मेहमान हैं कैटरीना कैफ? गंभीर बीमारी का हुई शिकार, विक्की कौशल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हाथ पर लगा काला पैच संभवतः डायबिटीज पैच है, जिसका इस्तेमाल ब्लड शुगर लेवल को मॉनिटर करने के लिए किया जाता है।  ऐसे पैच, जिन्हें ग्लूकोज मॉनिटर (CGM) के रूप में भी जाना जाता है. इस पैच को अक्सर डायबिटीज़ से पीड़ित लोग पहनते हैं।  ये डिवाइस लगातार उंगली चुभाने की ज़रूरत के बिना पूरे दिन ग्लूकोज के लेवल को ट्रैक करने में मदद करते हैं।

फैंस कर रहे रिएक्ट

बस कुछ दिन की मेहमान हैं कैटरीना कैफ? गंभीर बीमारी का हुई शिकार, विक्की कौशल का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को डायबिटीज है, लेकिन कुछ फैंस ने इस पैच को अन्य चीजों भी जोड़ा है। एक यूजर का कहना है कि “यह अल्ट्राह्यूमन जैसा कोई फ़िटनेस ट्रैकर हो सकता है, जो ब्लड शुगर, हृदय गति और यहां तक कि नींद के पैटर्न को भी मॉनिटर करता है.” डायबिटीज़ पैच आमतौर पर टाइप-1 डायबिटीज़ और एडवांस्ड टाइप-2 डायबिटीज़ वाले व्यक्ति ब्लड शुगर लेवल को लगातार मॉनिटर करने के लिए पहनते हैं।

Bigg Boss 18 के लिए कंफर्म 20 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई फाइनल, डेली शोप की 2 TRP क्वीन एक्ट्रेस भी लेंगी एंट्री