Katrina Kaif: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल को लेकर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दें, पिछले साल बेटे के माता-पिता बने इस स्टार कपल ने अब अपने लाडले का नाम आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है। साथ ही विक्की और कैटरीना ने बेटे की पहली झलक भी शेयर कर दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों और प्यार की बाढ़ आ गई है। आइए जानते है क्या है विक्की-कैटरीना के बेटे का नाम और क्या है इसका मतलब?
Katrina Kaif- विक्की कौशल ने बेटे का नाम किया रिवील

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को सरप्राइज दिया है। इस पोस्ट में उनके बेटे का नन्हा-सा प्यारा हाथ नजर आ रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया। पोस्ट के कैप्शन में कपल ने अपने बेटे के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कैटरीना और विक्की ने अपने लाडले का नाम विहान कौशल रखा है। बेटे के नाम और पहली झलक सामने आते ही फैंस और सेलेब्स लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनपर खूब प्यार लुटा रहे है।
यह भी पढ़ें: तेंदुलकर परिवार में बजेगी शहनाई, जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन तेंदुलकर!
क्या है विहान का अर्थ?
आपको बता दें, विहान नाम का अर्थ बेहद खास और सकारात्मक माना जाता है। हिंदू धर्म और संस्कृत के मुताबिक विहान का अर्थ होता है सुबह का समय, नई शुरुआत या पहली किरण। यह नाम उजाले, उम्मीद और शुभ आरंभ का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि विहान नाम को खुशहाली, ऊर्जा और सकारात्मक भविष्य से जोड़ा जाता है। नाम के अर्थ को देखते हुए फैंस भी इसे विक्की और कैटरीना (Katrina Kaif) के बेटे के लिए एक परफेक्ट और अर्थपूर्ण नाम बता रहे हैं।
पिछले साल हुआ था जन्म
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पिछले साल 7 नवंबर 2025 को अपने बेटे को जन्म दिया था, जिसके बाद कपल ने हाल ही में अपने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है। दोनों ने आज 7 जनवरी को अपने बेटे के हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए उनका नाम और पहली झलक शेयर की है।
#KatrinaKaif and #VickyKaushal share their baby’s name with an adorable picture. ✨
Meet little Vihaan Kaushal. 💙#Celebs pic.twitter.com/hqYhklzfFq
— Filmfare (@filmfare) January 7, 2026
यह भी पढ़ें: 22 साल के RCB खिलाड़ी ने मैदान में मचाया तहलका, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर ठोका करियर का पहला टेस्ट शतक
