Kbc-16-Contestant-Called-Virgin-Girls-A-Burden-Amitabh-Bachchan-Got-Angry-And-Reprimanded-Video-Goes-Viral

Amitabh Bachchan: सोनी टीवी पर आने वाला फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर हर साल कई कंटेस्टेंट अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं। साथ ही इस गेम को खेलकर लाखों रुपये जीतकर भी जाते हैं। ऐसे बहुत कम ही लोग हैं जिन्होंने इस शो से करोड़ों की राशि जीती हो। एक बार फिर बिग बी केबीसी के 16वें सीजन के साथ लौटे हैं और रोजाना नए सवालों के जरिए लोगों की अपनी जिंदगी बदलने का मौका दे रहे हैं। हाल ही में शो कृष्णा सेलुकर नाम का एक ऐसा कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा है जिसने लड़कियों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी भड़क गए हैं।

KBC 16 में कंटेस्टेंट ने लड़कियों पर उठाए सवाल

बता दें कि केबीसी 16 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि कैसे कोविड-19 के दौरान उनकी नौकरी चली गई। अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए, उन्होंने कुंवारी लड़कियों को बोझ तक बता दिया। उनकी इस बात को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ-साथ शो पर मौजूद ऑडियंस के भी होश उड़ गए। उनकी ये बात सुनने के बाद बिग बी ने उन्हें फटकार लगाई और साथ ही उनकी सोच पर सवाल भी उठाए।

कृष्णा ने बिन ब्याही लड़कियों को बताया बोझ

केबीसी 16 (KBC 16) एक एपिसोड में पहुंचे कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने अनमैरिड लड़कियों की तुलना बेरोजगार लड़कों से करते हुए उन्हें बोझ कह दिया। ये सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तुरंत कंटेस्टेंट को रोका और उसे एक अच्छी सीख दी। बिग बी ने जो भी कहा उनकी बातों की काफी तारीफें की जा रही हैं। बता दें कि केबीसी 16 के हालिया एपिसोड में, इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर बेरोजगार घूम रहे कृष्णा सेलुकर ने अपनी स्थिति की तुलना एक कुंवारी लड़की से की और कहा, ‘जैसे बिना शादी की लड़की घरवालों पर एक बोझ बन जाती है, वैसे ही एक उम्र के बाद बेरोजगार लड़का भी उतना ही बोझ बन जाता है।’

“भारत से कुछ सीखो…” पाकिस्तान टीम पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, खिलाड़ियों को दिया जीत का ‘गुरुमंत्र’

Amitabh Bachchan ने लगाई कंटेस्टेंट को फटकार

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कंटेस्टेंट को समझाते हुए कहा कि महिलाएं कभी भी बोझ नहीं होतीं। उन्होंने कहा, ‘लड़की कभी बोझ नहीं बन सकती, बल्कि महिला होना एक बड़ी शान की बात है।’ उनकी इस बात पर वहां मौजूद सभी लोगों ने जोरदार तालियां बजाने लगते हैं। सोनी चेनल ने भी शो के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं। एक प्रोमो में अमिताभ कहते हैं, अक्सर ऐसी महिलाएं, जो नौकरी नहीं करतीं, ये बताने में हिचकिचाती हैं कि वे गृहणी हैं। ‘उन्होंने आगे कहा, होममेकर से ज्यादा मेहनत कोई नहीं कर सकता। वे पूरे घर, पति, बच्चों और उनके खान-पान का ध्यान रखती हैं और जब तक सभी सो नहीं जाते, खुद खाना नहीं खातीं।’

ये भी पढ़ें: 12 साल की उम्र में रीढ़ की हड्डी में लगी चोट, फिर भी नहीं छोड़ी आस, बंन्दूक थाम अब गोल्ड पर निशाना लगाएंगी जयपुर की अवनी

"