Keerthy Suresh: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की को-स्टार कीर्ति सुरेश हाल ही में शादी के बंधन में बंध गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से शादी रचा ली है। एक्ट्रेस ने गोवा में अपने परिवार की मौजूदगी में साउथ इंडियन तरीके से शादी की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कई इमोशंस नजर आ रहे हैं, जो काफी कुछ बयां कर रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की इस साउथ इंडियन वेडिंग की तस्वीरें।
एक्ट्रेस Keerthy Suresh ने रचाई शादी
View this post on Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और एंथनी थाटिल ने एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी शादी की तस्वीरों में कई स्पेशनल मोमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक्ट्रेस का ब्राइडल लुफ भी काफी वायरल हो रहा है, क्योंकि उन्होंने किसी को कॉपी नहीं किया और ना ही अपने ब्राइडल लुक को मॉर्डन बनाने की कोशिश में कोई गलती की है। एक्ट्रेस की शादी पर उनके 2 लुक सामने आए हैं। एक लुक में वो ग्रीन और येलो साड़ी में नजर आ रही हैं और उनका लुक बेहद हैवी लग रहा है।
खुशी में Keerthy Suresh के छलके आंंसू
वहीं कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के दूसरे लुक की बात करें तो उसमें कीर्ति सुरेश लाल साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका मिनिमल मेकअप के साथ ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दूल्हे का लुक देखकर भी लोग उनके फैन हो जाएंगे। दूसरी तरफ इन तस्वीरों में इमोशंस काफी हाई लग रहे हैं। पहली तस्वीर में दुल्हा-दुल्हन और मेहमानों के चेहरों पर एक्साइटमेंट काफी हाई लग रही है। इसके अलावा एक तस्वीर में एक्ट्रेस के खुशी के आंसू छलकते हुए नजर आ रहे हैं।
कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) इमोशनल हो रही हैं और एंथनी उनके आंसू पोंछ रहे हैं। वहीं तस्वीरों में कपल को एक-दूसरे को संभालते हुए भी देखा जा सकता है। इन वेडिंग तस्वीरों में एक बेहद स्पेशल फोटो भी सामने आई है जिसमें दोनों अपने पेट डॉग के साथ क्यूट पोज दे रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सेलेब्स इस न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं।
वायरल हुआ था Keerthy Suresh की शादी का कार्ड
🌟 Wedding bells are ringing! 💒 #KeerthySuresh & #Antony’s love story reaches its beautiful destination on Dec 12th! ❤️
Stay tuned for every enchanting detail! #KeerthyAntonyWedding pic.twitter.com/ySARSVkHBD
— KLAPBOARD (@klapboardpost) December 4, 2024
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और एंटनी का शादी का कार्ड वायरल हुआ था। इस पर कीर्ति के पैरेंट्स सुरेश कुमार और मेनका सुरेश ने नोट लिखा था, ‘आपको ये बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि हमारी बेटी 12 दिसंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर रही है। हम आपके आशीर्वाद का सम्मान करते हैं। वे अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं तो उन्हें आशीर्वाद दें।’
वहीं कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) के पति के बारे में बात करें तो वह बिजनेसमैन हैं। जो दुबई और कोच्चि, केरल में काम करते हैं। वो अपने और कार्ति के होमटाउन में भी कई बिजनेस करते हैं। एंटनी सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने करीब 15 साल तक एक-दूसरे को डेट को डेट किया है। एक्ट्रेस जब हाईस्कूल में थीं और एंटनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है ‘पुष्पा 2’ का यह एक्टर, डॉक्टरों ने भी किए हाथ खड़े, इस दिन लेगा अपनी आखिरी सांस