पाकिस्तान और भारत के बीच का तनाव किसी से आज तक छिपा नहीं हैं। दोनों देशों में की अक्सर तना – तनी होती ही रहती हैं। हांलाकि दोनों ही देशों के गाने बेहद ही अच्छे होते हैं। इसलिए भारत में भी पाकिस्तान के गाने बड़े ही चाव से सुने जाते हैं। वैसा ही हाल पाकिस्तान का भी जहां वह बेशक से भारत से बैर रखता हो पर यहां के गाने, सीरियल्स और फिल्में बड़े ही शौक से पाकिस्तान में देखी जाती हैं।
इसके बावजूद कई बार बॉलीवुड गानों को कॉपीड बताया गया हैं। हाल ही में ऐसा ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाने ‘केसरिया’ के साथ हुआ हैं।
Ranbir की फिल्म का गाना ‘केसरिया’ हुआ ट्रोल

बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सबसे चर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का पहला गाना ‘केसरिया’ (Kesariya) हाल ही में रिलीज हुआ हैं। जो इस समय लोगों की जुबान पर छाया हुआ हैं। जहां इस गाने से एक के बाद एक विवाद जुड़ते जा रहे हैं। जब से यह गाना रिलीज हुआ तब से सोशल मीडिया यूजर्स गानों के बोल की वजह से जमकर ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं इस गाने से एक और विवाद जुड़ गया हैं।
पाकिस्तानी एक्टर ने की नाराजगी जाहिर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म के गाना केसरिया को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी हैं। तो वहीं इसके शानदार म्यूजिक को प्रीतम ने दिया हैं और इस गाने के बोल मशहूर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे है। बेशक से यह गाना ट्रोल किया जा रहा हैं तो वहीं गाने को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं। जिसकी वजह से लगातार यह गाना खबरों में छाया हुआ हैं। हाल ही में इस गाने के साथ एक और विवाद जुड़ गया हैं।
पाकिस्तानी बैंड का चोरी किया गया गाना

वहीं गाने के चोरी होने के आरोप लगने पर भी अब तक ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmāstra) के मेकर्स की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया हैं। लेकिन पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में गाने के चोरी किए जाने जैसे आरोप पर अपनी गुस्सा जताया हैं। उन्होंने अपनी स्टोरी में पोस्ट किया हैं कि “आप सभी अपने हिसाब से ही मनगढ़ंत कहानिया बना लेते हैं।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कॉपी

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का पहला गाना ‘केसरिया’ (Kesariya) हाल ही में रिलीज किया गया हैं। इस गाने पर हाल ही में चोरी किए जाने का आरोप लगा हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना हैं कि, यह गाना पाकिस्तानी बैंड कॉल के ‘लारी छूटी’ से काफी मिलता – जुलता हैं। पाकिस्तानी बैंड ने यह गाना साल 2011 में रिलीज किया था।
यहां भी पढ़िये:
‘केसरिया’ गाने की ट्रोलिंग पर Ranbir Kapoor ने दिया रिएक्शन, कहा – “मुझे बस ट्रैक पसंद हैं…
Brahmastra का ट्रेलर किया गया रिलीज, फिल्म में लीड रोल में नजर आए Ranbir Kapoor
जब Ranbir Kapoor पर चिल्ला पड़े थे संजय दत्त, ‘बताया कि – मैं संजय दत्त के जिम में वर्क आउट….