मुंबई, KGF 2 OTT Release: सुपरस्टार यश, रवीना टंडन, संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होने के साथ ही धड़ल्ले से कमाई कर रही है। दर्शकों में इसका क्रेज इस कदर देखने को मिल रहा है कि, यह हर रोज बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। जिधर देखों उधर बस सुपरस्टार यश और उनकी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के ही चर्चे हो रहे है। हालांकि अभी तक यह फिल्म सिर्फ सिनेमाघरों में ही धमाल मचा रही है। लेकिन अब जल्द ही यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है।
जानें किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी KGF Chapter 2
आपको बता दें कि, केजीएफ चैप्टर 2 का पहला पार्ट पहले से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर स्ट्रीम हो रहा है। ऐसे में अब फैंस के लिए अच्छी खबर यह आ रही है केजीएफ चैप्टर 2 भी इसी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए हैं। यश (Yash) की ये फिल्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम होगी। आप घर पर ही इस फिल्म का आनंद ले पाएंगे।
इस डेट को होगी KGF Chapter 2 रिलीज
खबरों के मुताबिक, निर्देशक प्रशांत नील के निर्देशन में बनी केजीएफ चैप्टर 2 को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 27 मई को रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से ओटीटी पर इस मूवी को स्ट्रीम करने को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। बताते चले की इस फिल्म को 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था जिसके बाद से ही यह रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
KGF Chapter 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने अब तक की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस मूवी ने कमाई के मामले में दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई के आंकड़े को पर कर लिया है।
Urfi Javed ने अश्लीलता की सारी हदें की पार, ट्रांसपेरेंट बिकिनी पहन पहुंच गई होटल