Khatron Ke Khiladi 12

टेलीविजन पर रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी काफी पसंद किया जाता है। जहां अभी तक इस शो के 11 सीजन काफी सफल नजर आए है, तो वहीं रोहित शेट्टी इस शो का 12वां सीजन लेकर जल्दी ही वापस करने वाले हैं। इस सीजन यानी Khatron Ke Khiladi 12 में हिस्सा लेने के लिए कई खिलाड़ियों से संपर्क किया जा रहा है, वहीं अभी तक इस शो के लिए 4 खिलाड़ियों के नाम तय हो गए है, जिसमें टीवी सीरियल्स की बहू भी दिखने वाली है, जो कि शो में स्टंट करती नजर आएगी। आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Khatron Ke Khiladi 12 सीजन में किनका जाना तय है?

Khatron Ke Khiladi 12 में ये सेलेब्स आएंगे नजर

Khatron Ke Khiladi 12

दरअसल खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स इस चुनौतीपूर्ण शो का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। यानी की फैंस को इंटरटेन करने के लिए रोहित शेट्टी Khatron Ke Khiladi 12 शो में नजर आएंगे। जिसका हिस्सा बनने के लिए कई सेलेब्रिटीज से संपर्क किया गया है, वहीं कुछ सितारों के नाम भी सामने आ चुके हैं। खास बात तो ये है कि इस लिस्ट में कई जाने-माने टीवी सितारों के नाम है।

बता दें खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग मई के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी, इससे पहले शो के सभी कंटेस्टेंट दक्षिण अफ्रीका के लिए भी उड़ान भरेंगे। आइये जानते हैं कि इस बार कौन कौन से सेलिब्रिटी इस शो का हिस्सा होंगे।

1. चेतना पांडे 

Khatron Ke Khiladi 12

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है ‘ऐस ऑफ स्पेस’ फेम चेतना पांडे रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में शामिल होंगे। बता दें मशहूर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो को इस बार कैपटाउन में होस्ट करने वाले है। जहां इस बार कई सितारों को देखा जाएगा, जिनमें चेतना का नाम शुमार है। इसके साथ ही शो के बारे में बात करते हुए,

चेतना ने कहा, “मैं पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रही हूं, लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ किसी भी दूसरे शो से अलग है. यह शो दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति का परीक्षण करता है. मैं इसका हिस्सा बनाने के लिए एक अतिरिक्त मील जाने के लिए तैयार हूं.”