Kiara Advani: बॉलीवुड में एक बार फिर से किलकारी गूंजने वाली है। बता दें कि खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर एक पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह जल्द ही मां बनने वाली है। कियारा की इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं।
मां बनने वाली हैं Kiara Advani
View this post on Instagram
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के दो साल बाद पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। हाल ही में दोनों ने फैंस के साथ इस न्यूज को शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कियारा और सिद्धार्थ ने अपने हाथों में दो छोटे-छोटे मोजे थामे हुए हैं। पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, हमारे जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट..जल्द ही आ रहा है।
Kiara Advani ने शेयर की गुडन्यूज
View this post on Instagram
बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें उनकी शादी की झलकियां देखने को मिली थीं। जाहिर है कि लंबे समय से गॉसिप गलियारों में ये चर्चा थी कि कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस को लंबे समय से पब्लिक प्लेस में भी नहीं देखा गया था। फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब वह प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज उनके साथ शेयर करेंगा। हालांकि अब फैंस की ये ख्वाहिश पूरी हो गई है। एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज शेयर कर दी है।
Kiara Advani-सिद्धार्थ मल्होत्रा को फैंस ने दी बधाई
View this post on Instagram
जबसे कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है तबसे ही फैंस कपल को बधाई देते नहीं थक रहे हैं और कपल की पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, फाइनली वे दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनने वाले हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी..भगवान आपका भला करे। तीसरे ने लिखा, मेरा दिन और भी बेहतर हो गया..आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई और आप दोनों बहुत अच्छे माता-पिता बनेंगे। एक अन्य ने लिखा, वाह आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई और भगवान भला करे। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी कपल को बधाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: जहीर के प्यार में पड़ सोनाक्षी सिन्हा ने 32 साल की इज्जत को भी कर दिया न्यौछावर, मां के खिलाफ ही….