ऑस्कर 2025 की दौड़ में शामिल हुई किरण राव की देसी फिल्म लापता लेडीज, 29 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में मारी बाजी

Laapataa Ladies: आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है। इस फिल्म को 29 फिल्मों के बीच से चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ने सोमवार 23 सितंबर की सुबह ये घोषणा की है कि एकेडमी अवॉर्ड्स में जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म देश का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि असमी फिल्म के जाने-माने डायरेक्टर जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 मेंबर्स की कमिटी ने एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगिरी के लिए ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को सर्वसम्मति से चुना है।

ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में शामिल हुई Laapataa Ladies

Laapataa Ladies
Laapataa Ladies

बता दें कि ऑस्कर में जाने के लिए ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) का मुकाबला बॉलीवुड की हिट फिल्म एनिमल, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म अट्टम और कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड पा चुकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट से था। इस दौरान बताया गया कि लापता लेडीज के अलावा तंगलान, वाज़वाई, उल्लोझुक्कू और श्रीकांत रेस में सबसे आगे थीं। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्य़क्ष रवि कोट्टाराकारा ने आखिरकार किरण राव की फिल्म के नाम की घोषणा की।

क्या है Laapataa Ladies की कहानी

Laapataa Ladies
Laapataa Ladies

भारत की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) मार्च 2023 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म 2001 में गलती से बदल गई दो दुल्हनों की कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक मार्मिक कथा के साथ मजबूत सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है। फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और नितांशी गोयल मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का प्रॉडक्शन आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के किंडलिंग प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियो ने मिलकर किया है। इसका वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में हुआ था। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 27.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

VIDEO: जीत के बाद अश्विन की बेटियों के साथ मिले रोहित शर्मा, फिर मनाया जमकर जश्न, देखती रह गई ऐश की पत्नी

Laapataa Ladies के लिए किरण राव ने कही ये बात

Kiran Rao
Kiran Rao

किरण राव ने अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ (Laapataa Ladies) को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर खुशी जताते हुए कहा, “यह मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। सिनेमा की शक्ति सीमाओं को पार करने और सार्थक संवाद शुरू करने में है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ेगी।” इससे पहले एक इंटरव्यू में किरण राव ने कहा था कि उनका सपना है कि उनकी फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए चुनी जाए। बता दें कि 97वें ऑस्कर के नॉमिनेशन 17 जनवरी 2025 को अनाउंस किए जाएंगे। वहीं रविवार 2 मार्च 2025 को ऑस्कर 2025 के विजेताओं का नाम अनाउंस होगा।

ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही मचा बवाल, भीड़ ने फेंके जूते-चप्पल, वायरल हुआ VIDEO 

"