बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों कई हिट फिल्में करके बॉलीवुड की शान बनी हुई है.कियारा की फिल्म ‘इंदू की जवानी’ हाल ही में सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को दर्शकों के मिले जुले रीव्युज मिल रहे है. हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म को ज्यादा दर्शक तो नहीं मिले, लेकिन कियारा इस फिल्म में बहुत ही हसीन नजर आ रही हैं.
वैसे तो यह एक्ट्रेस हमेशा से मुस्कुराती ही नजर आती है, लेकिन फिलहाल इस अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है जिसमें कियारा का एक अलग ही स्वरूप देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में कियारा काफी गुस्से में एक रिपोर्टर को डांट लगाती दिख रही हैं।
कायरा कहा या कियारा
दरअसल ये वीडियो बहुत ही पुराना है जब कियारा एक प्रोडक्ट का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस इवेंट मे कियारा प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए रिपोर्टर्स के सारे सवालों के जवाब दे रही थी.
तभी एक रिपोर्टर उन्हें आवाज़ लगाता है ‘कायरा’, रिपोर्टर द्वारा अपना नाम कियारा की जगह ‘कायरा’ सुनकर एक्ट्रेस आग बबुला हो जाती हैं और रिपोर्टर की और पलटकर कहती हैं, ‘आपने मुझे क्या बुलाया कायरा?’ आपने मुझे किस नाम से पुकारा? आपने कायरा कहा या कियारा? आपने मेरे नाम गलत पुकारा इस वजह से मैं आपके सवाल का जवाब नहीं दूंगी.’
हालांकि कियारा ने यह सब मजाक मे ही कहा था,मगर कुछ पल के लिये वह बेहद सीरियस नजर आई थी. कुछ मिनट के बाद कियारा को हंसते हुए देख सब लोग समझ जाते है कि यह एक मजाक था. कियारा बाद में रिपोर्टर के सवाल का जवाब दे भी देती हैं।
इंदू की जवानी
कियारा की फिल्म ‘इंदू की जवानी’ 11 दिसम्बर को रिलीज़ हुई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट में मिसमैच के कारण यह एक अच्छी कॉमेडी फिल्म, बिलो एवरेज कहानी ही बन गई और कलेक्शन के मामले में फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई. ओवरसीज़ कलेक्शंस के मामले भी इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ नहीं रहा है. 11-13 दिसम्बर तक ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म फिजी में 1.92 लाख रुपये ,ऑस्ट्रेलिया में 5.79 लाख रुपये और न्यूज़ीलैंड में 1.65 लाख रुपये का कलेक्शन कर पाई है. इंदू की जवानी में कियारा के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में हैं और फ़िल्म का निर्देशन अबीर सेनगुप्ता ने किया है.