Know-About-Actor-Sanjay-Dutt-Netowrth

Sanjay Dutt : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। संजय दत्त ने 1981 में अपने पिता सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद नब्बे के दशक में उन्होंने क्राइम थ्रिलर साजन, सड़क, अधर्म, खलनायक, हसीना मान जाएगी, मिशन कश्मीर और कई अन्य फ़िल्मों में अभिनय किया और एक सुपरस्टार के रूप में पहचान बनाई।

एक्टर Sanjay Dutt है करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक

Sanjay Dutt

आज संजय (Sanjay Dutt) फिल्मों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। संजय दत्त अब तक 130 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। वह फ़िल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से ज़्यादा निवेश से कमाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 295 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए 8-15 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।

खुद का व्हिस्की ब्रांड और प्रोडक्शन हाउस

Sanjay Dutt

संजय दत्त (Sanjay Dutt) का अपना व्हिस्की ब्रांड ‘ग्लेनवॉक’ है। जिसकी कीमत लगभग 1150 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि संजय दत्त एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके दो प्रोडक्शन हाउस हैं। जिनमें संजय दत्त प्रोडक्शंस और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स है।

उनके पास हरारे हरिकेन और बी-लव कैंडी नाम की क्रिकेट टीमें भी हैं। उन्होंने डाउनटाउन और कार्टेल एंड ब्रदर्स नाम की कंपनियों में निवेश किया है।

संजय को हैं कार और बाइक्स का शौक

Sanjay Dutt
बता दें कि संजू बाबा को कारों और बाइक्स का बहुत शौक है। अभिनेता के पास लाल रंग की फेरारी 599 जीटीबी, ऑडी आर8, ऑडी क्यू7, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, टोयोटा लैंड क्रूजर हैं। संजय को कारों का ही नहीं बल्कि बाइक्स का भी शौक है। उनके पास दुनिया की सबसे महंगी बाइक्स है। जिनमें हार्ले डेविडसन और डुकाटी प्रमुख है।

कई संपत्तियों के मालिक हैं संजय दत्त

Sanjay Dutt

बता दें कि अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) कई संपत्तियों के मालिक हैं। उनके पास रियल एस्टेट में कई संपत्तियां हैं। वहीं संजय दत्त अपने परिवार के साथ मुंबई के पाली हिल स्थित 8 नरगिस दत्त रोड़ स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं। संजय दत्त के इस बंगले की कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। संजय दत्त ने यह बंगला साल 2009 में खरीदा था। जिस रोड़ पर संजय दत्त रहते हैं, उसका नाम उनकी मां नरगिस दत्त के नाम पर रखा गया है।

‘संजय दत्त अगर बोल देते तो…’ उज्ज्वल निकम ने खोले 1993 विस्फोट कांड के सबसे बड़े राज

संजय पर लगा था बड़ा आरोप

Sanjay Dutt
संजय दत्त (Sanjay Dutt) का नाम 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़ा था। जिसके चलते उन्हें अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन पर एके-56 राइफल रखने का आरोप था। जिसका सीधा संबंध मुंबई धमाकों से था। इस मामले में उन्हें टाडा के तहत दोषी ठहराया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पाँच साल की सजा सुनाई थी। संजय दत्त ने 18 महीने जेल में बिताए और बाकी की सजा पुणे की यरवदा जेल में पूरी की।

यह भी पढ़ें : जब Sanjay Dutt ने माधुरी के प्यार के लिए छोड़ दिया था अपनी पहली पत्नी को, लेकिन इसके बाद भी हुआ था इस प्यार का ये अंजाम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...