Know-The-Review-Of-The-Movie-Dhadak-2
know-the-review-of-the-movie-dhadak-2

Dhadak 2 : बॉलीवुड के मशहूर स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की रोमांटिक फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) आज यानी 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं चल पाई। रिलीज़ होने के बाद भी अभी तक इसे लेकर कोई चर्चा नहीं है।

2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘धड़क’ सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक थी। हालाँकि उस फिल्म को पसंद किया गया था। लेकिन वह ‘सैराट’ की बराबरी नहीं कर पाई।

तमिल फिल्म की रीमेक धड़क 2 आज रिलीज

Dhadak 2

धड़क 2 (Dhadak 2) का ‘धड़क’ से सीधा कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि यह उसका सीक्वल है। इस फिल्म में एक नई कहानी में एक नए जोड़े को पेश किया गया है। ‘धड़क 2 (Dhadak 2) भी फिल्म ‘धड़क’ की ही तरह एक रीमेक फिल्म है। यह हिट तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है। आइये जानते है क्या है फिल्म की कहानी और कैसी रही एक्टिंग।

धड़क 2 की क्या है कहानी?

Dhadak 2

इस फिल्म की कहानी एक ब्राह्मण लड़की विधि यानी तृप्ति डिमरी और एक दलित लड़के नीलेश यानी सिद्धांत चतुर्वेदी की है। विधि के परिवार में सभी वकील हैं और वह भी एक लॉ कॉलेज में दाखिला लेती है। वहीं उसकी मुलाकात नीलेश से होती है। दोनों करीब आते है। दूसरी ओर विधि के परिवार वाले नीलेश को पसंद नहीं करते है। साथ ही एक दलित लड़के के साथ घुलना-मिलना पसंद नहीं आता और फिर वे नीलेश की ज़िंदगी नर्क बना देते हैं।

फिल्म में क्या है ख़ास?

Dhadak 2

फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) कैसी है अगर इस बार में बात करें तो फिल्म में एक सशक्त फिल्म है। ऐसी फिल्में समाज को आयना दिखाने का काम करती है। ऐसी फ़िल्में समाज के लिए जरुर बननी चाहिए। साथ ही यह फिल्म समाज में समानता की बात करती है। अगर आपको लगता है कि आपके आस-पास सब कुछ ठीक है तो ज़रूरी नहीं कि हर जगह ऐसा ही हो। कई जगह ऐसी भी हैं जहां समाज में बहुत कुछ दायरे स्थापित है और जात-पात को लेकर अभी भी बवाल है।

सिद्धांत और तृप्ति की एक्टिंग में दिखा दम

Dhadak 2

युवा एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने हमेशा की तरह ही फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) में भी अपनी जान डाल दी है। नीलेश के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है। धड़क फिल्म में उन्होंने दर्द, गुस्से और खामोशी को संतुलित तरीके से पेश किया है जिससे दर्शक उनसे जुड़ पाते है। वहीं तृप्ति की एक्टिंग की बात करें तो फिल्म में उनका किरदार भी बेहद ख़ास रहा है। फिल्म में उन्होंने भी अच्छी एक्टिंग से दर्शकों को रिझाने की कोशिश की है।

क्या रहेगा धड़क 2 का हाल?

Dhadak 2

धड़क 2 (Dhadak 2) फिल्म रोमांटिक कपल के लिए अच्छी मूवी साबित हो सकती है। इसमें दमदार अभिनय है और एक अहम मुद्दे को उठाया गया है। लेकिन अगर आपने पहले तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ देख ली है तो यह फिल्म उसके मुकाबले आपको हल्की ही लगने वाली है। दर्शकों को कितनी पसंद आती है यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें : इस हफ्ते सिनेमाघरों में पसरेगा सन्नाटा, 1 अगस्त को एक साथ रिलीज होगी ये 2 बड़ी फिल्में

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...