Kriti Sanon Ankita Lokhande

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह अपनी मूवी के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई हैं। वहीं इस बीच उनका और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े (Ankita Lokhande) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को काफी ट्रोल कर रहे है।

वीडियो में दिखा एक्ट्रेस का एटीट्यूड

Kriti Sanon

आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कृति सेनन दोनों ही अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी बीच बीते दिन यानी मंगलवार को एक्ट्रेस अक्षय के साथ प्रमोशन कर रही थी। इस दौरान सेट से जैसे ही वह बाहर आती हैं उनकी मुलाकात अंकिता लोखंडे से हो जाती है। वीडियो में अंकिता लोखंडे। कृति सेनन को देखकर कहती हैं, ‘हाय कृति। कैसी हो’, जिसके बाद अंकिता कृति के गले भी लगती और फिर दोनों मुस्कुराते हुए आगे बढ़ जाते हैं। तभी कृति विक्की जैन से भी हाथ मिलाती हैं।

वीडियो देख यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

Kriti Sanon

हालांकि इस वीडियो में वैसे तो कुछ गलत नहीं दिखा लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को कृति का यूं मिलना कुछ पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, ‘कृति सेनन तो देख भी नहीं रही थी।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अंकिता मिलनसार है इसलिए कृति से मिली वर्ना कृति तो मिलना ही नहीं चाहती थी।’ आपको बता दें कि, वीडियो विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है, वहीं इस पर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

सुशांत सिंह के साथ कृति का भी जुड़ चुका है नाम

https://www.instagram.com/tv/Ca1ss5nKZVv/?utm_source=ig_web_copy_link

मालूम हो कि, अंकिता लोखंडे दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रह चुकी हैं, वहीं कृति सेनन का नाम भी एक्टर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि वह दोनों सिर्फ दोस्त थे और फिल्म में साथ काम किया था। वहीं अगर बात करें कृति के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे को लेकर काफी व्यस्त हैं।