Kulhad Pizza Couple: आजकल फूड ब्लागिंग का काफी क्रेज हो गया है। आए दिन कोई न कोई अपना फूड ब्लॉग लेकर आ जाता है। इनमें से कुछ ब्लॉगर काफी फेमस भी हो जाते हैं। इन्हीं ब्लॉगर में से एक कपल ऐसा भी है जो अपने कुल्लड़ पिज्जा (Kulhad Pizza Couple) को लेकर काफी पॉपुलर हुआ लेकिन इन दिनों यह पॉपुलर कपल एक एमएमएस (MMS) वीडियो की वजह से काफी परेशान है। आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
फूड वीडियो से फेमस हुआ कुल्लड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) इन दिनों अपने एक एमएमएस (MMS) वीडियो को लेकर काफी परेशान है। यह वीडियो सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) और गुरमीत कौर (Gurmeet Kaur) के निजी पलों का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कपल को काफी ट्रोल किया जा रहा है। आखिरकार ये प्राइवेट वीडियो या एमएमएस लीक कैसे होते हैं और आप इससे कैसे बच सकते हैं चलिए जानते हैं…
पंजाब के रहने वाले हैं सहज और गुरमीत
कुल्लड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) सहज (Sehaj) और गुरमीत (Gurmeet) आजकल अपने पिज्जा के लिए नहीं बल्कि अपने एक एमएमएस लीक के चलते सुर्खियों में हैं। बता दें कि सहज और गुरमीत पंजाब के रहने वाले हैं। बीते 20 सितंबर से सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सहज और उनकी पत्नी गुरमीत के निजी पलों का है। वीडियो वायरल होने से कपल काफी परेशान है। कपल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने दोनों के लिए कई घटिया, भद्दे और गन्दें कमेंट भी किये। वीडियो वायरल होने से कपल के परिवार को गहरा आघात लगा है। वहीं सहज अरोड़ा का कहना है कि यह वीडियो फेक है और AI जेनरेटेड है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि पुलिस तक पहुंच गया है और एफआईआर भी दर्ज की गई है।
सहज अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी
वहीं इस वीडियो को लेकर अब कुल्लड़ पिज्जा (Kulha Pizza) के मालिक सहज अरोड़ा ने MMS लीक पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और वीडियो को फेक बताया है। सहज ने कहा है कि वीडियो को बनाने के लिए AI Technology का उपयोग किया गया है। वीडियो में हमारे चेहरे को बदला गया है। इस वीडियो को लेकर हमने जालंधर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। सहज अरोड़ा ने लोगों से शेयर ना करने और डिलीट करने की मांग की है।
हम बर्बाद हो गए – सहज अरोड़ा
सहज अरोड़ा (Sehaj Arora) ने 22 सितंबर 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरा वीडियो पोस्ट कर लीक हुए वीडियो के बारे में पूरी जानकारी दी है। सहज ने कहा है कि इस वीडियो के कारण उनके परिवार को बहुत गहरा आघात पहुंचा है। परिवार के बारे में बताते हुए सहज रो पड़े और वीडियो शेयर न करने की अपील की। सहज ने कहा कि “मैं 2 दिन पहले ही 1 बच्चे का पिता बना हूं, इस समय हंसी और जयकार गूंजना चाहिए और उत्सव होना चाहिए, वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। मेरी पत्नी छोटी है, वो इन सब चीजों को नहीं समझती। मुझे उसे मनाने में दिक्कत हो
कैसे लीक होता है वीडियो
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर कई ऐसे एप्स होते हैं जो कैशबैक या फिर अन्य ऑफर देते हैं। यूजर्स लालच में आकर इन एप्स को फोन में डाउनलोड कर लेते हैं और बिना पढ़े ही इन एप्स को एक्सेस कर देते हैं। इस तरह एप्स को आपके फोटो और वीडियो का एक्सेस मिल जाता है। वहीं हम अपने डॉक्यूमेंट, वीडियो और फोटोज को अक्सर अपने जीमेल (Gmail), ड्रॉपबॉक्स (Dropbox) जैसे क्लाउड (Cloud) जैसे एप्स पर सेव करते हैं। इसके साथ ही कई लोग सरल पासवर्ड रखते हैं और कई तो अपना पासवर्ड दोस्तों को भी बता देते हैं। ऐसी जगह से सबसे ज्यादा वीडियो लीक होते हैं।
ऐसे रहें सुरक्षित
यूजर्स को ये ध्यान रखना चाहिए कि वे गूगल (Google) से कोई भी एप डाउनलोड (Download) कर रहे हैं तो उसके बारे में अच्छे से पढ़ लें। किसी भी एप्स को गैलरी का एक्सेस देने से पहले सावधानी बरतें। इसके अलावा आप जिस व्यक्ति को अपना फोन बेच रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसके पास आपका कोई भी डाटा या फोटो नहीं जानी चाहिए। इसके अलावा जीमेल,ड्रापबॉक्स और क्लाउड पर डाटा सेव करने से बचें। एक बात का ध्यान जरुर रखें कि अपने फोन का पासवर्ड (Password) भी किसी को न बताएं।
ये भी पढ़ें: अश्विन बने नए कप्तान तो 1 साल बाद ऋषभ पंत की हुई वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप की हार पर रो चुके हैं टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी, एक को रोते देख जल गया था स्टेडियम