Lara-Dutta-Became-Miss-Universe-By-Answering-This-Question

Lara Dutta: ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन होती है। हालांकि, हर महिला के मामले में ऐसा सोचना बिल्कुल सही नहीं है। दुनिया में ऐसी लड़कियों की कमी नहीं, जो जलन, अनहेल्दी कॉम्पिटिशन को पीछे छोड़ सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखती हैं। इसी का सबूत है 24 साल पुराना वो किस्सा जब लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और दीया मिर्जा ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लिया था।

जिससे हम सभी को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर लारा दत्ता (Lara Dutta) के किस जवाब ने जजेस को इंप्रेस कर दिया था और मिस यूनिवर्स का खिताब उनकी झोली में आ गया था।

कैसे मिला था Lara Dutta को मिस यूनिवर्स का खिताब

Lara Dutta
Lara Dutta

साल 2000 का समय था। जब मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान, साइप्रस में विरोध प्रदर्शन हो रहे थे। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि ये मिस यूनिवर्स का जो प्रोग्राम हो रहा है वो महिलाओं के प्रति अपमानजनक था। मगर कुछ भी बदला नहीं। बाहर विरोध हो रहा था और अंदर कॉन्टेस्ट। अब इसी के आधार पर तीनों फाइनलिस्ट यानी भारत से लारा दत्ता (Lara Dutta), वेनेजुएला से क्लाउडिया मोरेना और स्पेन की हेलेन लिंडेस से सवाल किया गया। तीनों से सवाल पूछा गया कि मिस यूनिवर्स पीजेंट को महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए एक विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उन्हें समझाएं कि वो कैसे गलत है?

इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स बनीं Lara Dutta

इस सवाल का जवाब देते हुए लारा दत्ता (Lara Dutta) ने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि मिस यूनिवर्स पीजेंट जैसे कॉन्टेस्ट हम जैसी युवा महिलाओं को उन फील्ड्स में आगे बढ़ने के लिए एक मंच देती हैं जिसमें हम आगे बढ़ना चाहते हैं, चाहे वह एंटरप्रेन्योरशिप हो, आर्म्ड फोर्स हो या फिर पॉलिटिक्स हो। यह प्लेटफॉर्म हमें अपनी राय व्यक्त करने का मौका देता है। हमें मजबूत और स्वतंत्र बनाता है जैसे कि हम आज हैं।’ लारा के इसी जवाब के जजेस कायल हो गए और उन्हें साल 2000 का मिस यूनिवर्स चुन लिया।

इंग्लैंड-बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का घोषित, अफ्रीका सिरीज़ वाले 7 खिलाड़ियों की छुट्टी

Lara Dutta को बुलाने लगे थे मॉम

Lara Dutta-Priyanka Chopra-Diya Mirza
Lara Dutta-Priyanka Chopra-Diya Mirza

ये वही साल था जब दीया मिर्जा और प्रियंका चोपड़ा ने भी मिस एशिया पैसेफिक और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। जब सिमी ग्रेवाल के चैट शो में प्रियंका चोपड़ा पहुंची थी तो उनसे पूछा गया था कि क्या उन तीनों के बीच में कॉम्पिटिशन की भावना थी? इस पर पीसी ने कहा, आप जब पेजेंट का हिस्सा हों, जाहिर सी बात है कि आपके बीच मुकाबले को लेकर एक-दूसरे से आगे निकलने की भावना होगी ही। लेकिन लारा दत्ता (Lara Dutta) को मैं काफी सम्मान के साथ देखती हूं।

प्रियंका ने आगे बताया कि लारा काफी अनुभवी थीं। मैं 17 साल की और दीया 18 साल की थी। हमें कुछ नहीं आता था। एक बार लारा मुझे बाथरूम में ले गईं और उन्होंने समझाया कि मुझे कौन सा मेकअप इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि वो मुझे सूट करे। पीसी ने बताया कि लारा ने उन दोनों को इतना सपोर्ट किया कि वो उन्हें मॉम कहकर पुकारने लगी थीं।

ये भी पढ़ें: मशहूर डांसर की 5वीं मंजिल से गिरकर हई मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम, करीना-करीश्मा का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

"