Leak MMS: सोशल मीडिया का चलन आने के बाद से लगातार महिलाओं के प्रति न सिर्फ अपराध बढ़े हैं बल्कि अब खुद आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में तो जैसे एमएस वीडियो लीक (Leak MMS) होने का चलन बन गया हो।
आए दिन किसी न किसी सेलिब्रिटी या इन्फ्लूएंसर के आपत्तिजनक और MMS वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। इसी कड़ी में एक नाम और बड़ी इन्फ्लूएंसर का जुड़ गया है, जो सुर्खियां बटोर रही हैं।
पाकिस्तान हसीना का Leak MMS
मशहूर सितारों के एमएस वायरल (Leak MMS) होने की लिस्ट में पाकिस्तान की हसीना मथिरा का नाम भी जुड़ गया है। बता दें कि पाकिस्तान की ये जानी मानी इंफ्लुएंसर मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम है। लेकिन इस बार पाक हसीना अपने हुनर की वजह से नहीं बल्कि निजी वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में छा गईं हैं।
मथिरा ने एमएस को बताया फर्जी
हम जिस घटना की बात कर रहे हैं वो अभी का नहीं बल्कि सालभर पुराना है, जब मथिरा को एक वीडियो में आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद तो पूरे पाकिस्तान में जैसे हलचल ही मच गई थी, उनके चाहने वाले दो गुटों में बटे हुए नजर आए।
किसी ने उनका भरपूर समर्थन जताया तो किसी ने इसका विरोध भी किया। हालांकि मथिरा की माने तो ये उन्हें बदनाम करने की मात्र साजिश थी। उन्होंने अपने इस वायरल वीडियो (Leak MMS) के बारे में खुलकर प्रतिक्रिया भी दी थी।
फर्जी वीडियो बनाने वालों को पाक हसीन ने लगाई लताड़
उन्होंने ये आरोप लगाया था कि उनकी तस्वीरों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है और ये पूरी तरह से फर्जी हैं। वीडियो पोस्ट करने वालों को फटकार लगाते हुए पाकिस्तानी टीवी होस्ट ने कहा था कि, “लोग मेरे नाम और फोटोशूट का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें नकली चीजें जोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। मुझे इस बेकार की बकवास से दूर रखें।”
मथिरा के प्राइवेट वीडियो लीक (Leak MMS) होने पर छिड़ी बहस पाकिस्तानी होस्ट को लेकर वायरल हुई इस वीडियो में कितनी सच्चाई थी और नहीं ये तो साबित नहीं हो पाया था। लेकिन इस मामले के सामने आने के बाद बड़ी हस्तियों की तस्वीरों और उनके वीडियो को गलत तरीके से निशाने बनाए जाने को, एक नए मुद्दे को जरूर जन्म दे दिया है।
मथिरा के फैंस ने उठाई आवाज़
हालांकि मथिरा के फैंस ने इस वीडियो के लीक (Leak MMS) होने के बाद इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और ऐसे लोगों को खरी-खोटी भी सुनाई थी। उनका कहना था कि किसी के चरित्र को जानबूझकर इस तरह से दागदार करना उन अपराधों को बढ़ाता है जिसकी शिकार आए दिन महिलाएं होती रहती हैं, कभी उत्पीड़न के नाम पर तो कभी काम देने के नाम पर, इतना ही नहीं कई लोगों ने तेजी से बढ़ रहे डिजिटल अपराध के खिलाफ कानून को तुरंत इस पर एक्शन लेने की भी मांग की थी, साथ ही लोगों को ऐसी चीजों से सावधान और सतर्क रहने की भी सलाह भी दी है।
पाक टिकटॉकर का भी अश्लील वीडियो हुआ लीक
मथिरा ही ऐसी जानी मानी हस्ती नहीं रही हैं जिनका इस तरह से कोई प्राइवेट वीडियो (Leak MMS) या तस्वीरें लीक हुई हों, उनसे पहले इस लिस्ट में पाकिस्तानी टिकटॉकर इम्शा रहमान का नाम भी शामिल रहा है, जिनका अश्लील वीडियो सुर्खियों में था और उन्हें काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट भी बंद कर दिया था। हैरानी की बात ये है कि अक्सर ऐसी खबरें भी सामने आती रहती हैं कि इन्फ्लुएंसर्स फेमस होने के लिए MMS वीडियो लीक करने का सहारा ले रही हैं ताकि लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकें और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर सकें। भारत में भी ऐसे केस आए दिन न्यूज चैनल्स की हेडलाइन बने रहते हैं।
ये भी पढ़े : ‘मैं थ्रीसम करना चाहती हूं…..’ इस हैंडसम एक्टर को लड़कियों ने भेजी ऐसी-ऐसी डिमांड्स कि आप सुनकर शरमा जाओगे