Leaving Pushpa 2 Behind, This Film Made A Huge Profit In 15 Days
Leaving Pushpa 2 behind, this film made a huge profit in 15 days

Film : बीते साल बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 मूवी का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ था। फिल्म ने कईं रिकॉर्ड तोड़े और अपने नाम किए थे। लेकिन अब ऐसी एक और फिल्म (Film) आई है जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। उस फिल्म ने दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाई है। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

Film ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

Marco

एनएनआई मुकुंदन की मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म मार्को 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म (Film) को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत अच्छी रही और हिंदी दर्शकों को भी इसने अपनी ओर आकर्षित किया। मार्को ने अपनी प्रतिद्वंदी रिलीज फिल्म (Film) बरोज को पीछे छोड़ दिया और उससे बेहतर प्रदर्शन किया। देखते हैं फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन कितनी कमाई की। हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘मार्को’ (Marco) ने इतिहास रच दिया है।

फिल्म ने कमाए 100 करोड़ रुपए

Marco

यह फिल्म (Film) दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली ए-रेटेड मलयालम फिल्म बन गई है। मार्को (Marco) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म को अब तक की सबसे धमाकेदार और खतरनाक एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। वहीं ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा 2’ की तरह इस फिल्म के खूंखार विलेन की भी खूब चर्चा हो रही है साइरस के किरदार में कबीर दुहन सिंह का एक्शन लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वे उनकी तुलना ‘एनिमल’ के अबरार और ‘पुष्पा 2’ के भंवर सिंह शेखावत से कर रहे हैं।

फिल्म को दर्शकों का मिल रहा भरपूर प्यार

Marco
जानकारी के लिए बता दें कि ‘मार्को’ (Marco) में कबीर दुहन सिंह, सिद्दीकी, अभिमन्यु थिलकन और जगदीश भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म (Film) एक गैंगस्टर की कहानी है जो अपने भाई की हत्या के बाद बदला लेने के लिए खतरनाक रास्ता चुनता है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए रेटिंग दी है। यह फिल्म सबसे पहले पिछले साल 20 दिसंबर को मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें : गोविंदा की गंदी हरकत पर भड़की पत्नी सुनीता अहूजा, बोलीं – ‘अगले जन्म में गलती से भी मेरे पति मत बनना…..’