Left-The-Country-After-Getting-Married-At-The-Peak-Of-Her-Career-Left-Her-Husbands-Company-Now-After-23-Years-This-Is-What-Heroine-Pooja-Batra-Of-The-Film-Nayak-Looks-Like

Pooja Batra: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बहुत कम समय में ही सफलता का स्वाद चख लिया लेकिन बाद में वे अचानक ग्लैमर इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गईं। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सलमान खान, संजय दत्त और गोविंदा जैसे सितारों के साथ काम किया। एक ऐसी ही अभिनेत्री पूजा बत्रा (Pooja Batra) जिन्होंने चकाचौंध भरी दुनिया को छोड़ अपने प्यार को तरजीह दी और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के साथ अपने देश को भी अलविदा कह दिया और अपने प्यार को अपना हमसफर बना लिया। हालांकि उस शादी में भी तलाक की नौबत आ गई। चलिए आपको बताते हैं पूजा बत्रा के बारे में आज एक्ट्रेस क्या कर रही हैं और किस हाल में हैं।

Pooja Batra ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

https://www.instagram.com/p/C5NM90PNTJZ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

पूजा बत्रा (Pooja Batra) अब कभी कभी किसी फिल्म में साइड रोल करती दिखती हैं या फिर ओटीटी पर कैरेक्टर रोल में नजर आती है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वो साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फर्स्ट रनरअप रहीं और फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब इसी साल जीतने में कामयाब भी रहीं। जिसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे। 90 के दशक में पूजा बत्रा ने गोविंदा, अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, संजय दत्त जैसे सितारों के साथ काम किया।

करियर के पीक पर रचाई पहली शादी

https://www.instagram.com/reel/C39JN3HI40n/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने अपने जब अपने फिल्मी करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया। करीब 30 फिल्में करने के बाद पूजा ने 2002 में अमेरिका में रहने वाले डॉ. सोनू अहलूवालिया से शादी की और यूएस शिफ्ट हो गईं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को निराश करते हुए इंडस्ट्री को छोड़ दिया। हालांकि शादी के 9 साल बाद कपल ने 2011 में तलाक के लिए अर्जी दी। उस समय यह बताया गया कि पूजा को हॉलीवुड से प्रपोजल मिल रहे थे,लेकिन उनके पति शोबिज में फिर से शामिल होने के विचार के खिलाफ थे। लिहाजा एक्ट्रेस अपने पहले पति को तलाक देने के बाद वापस भारत लौट आई और बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी शुरू की।

इस तरह डूबा Pooja Batra का करियर

https://www.instagram.com/p/C49s11PN_26/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

साल 2012 के बाद से पूजा बत्रा (Pooja Batra) को किसी भी निर्देशक ने बतौर लीड नहीं लियौ और इस तरह से उनका करियर डूबता गया। वे ABCD 2, Killer Punjabi, Mirror Game और Squad में दिखीं। लेकिन इन प्रोजेक्ट्स में पूजा को छोटे-छोटे किरदार ही करने को मिले और जब उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं और करियर में ग्रोथ नहीं मिली तो एक्ट्रेस ने 2019 में अपनी दूसरी शादी की खबरों को लेकर फिर सुर्खियां बटोरीं। पूजा ने एक्टर नवाब शाह से शादी की. जिन्हें डॉन 2, भाग मिल्खा भाग और एस्केप फ्रॉम तालिबान में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। फिलहाल वे अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मेरी टीम को नजर ना…’ आरसीबी को धुल चटाने के बाद संजू सैमसन ने जमकर की अपने खिलाड़ियों की तारीफ

“अब तो शर्म कर कोहली”, रोहित शर्मा ने 200 के स्ट्राइकरेट से कूटे 49 रन, तो फैंस ने विराट पर साधा निशाना