Los Angeles Wildfire: साल 2025 भी इंडस्ट्री के लिए काल बनकर आया है। बता दें कि इस वक्त अमेरिका से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles Wildfire) के जंगलों में लगी आग के कारण शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड सितारों के बंगले भी जल गए हैं। इस वजह से सितारों को अपना ही घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जंगल में लगी आग से होने वाली तबाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Los Angeles Wildfire में खाक हुआ इन सितारों का घर
View this post on Instagram
अमेरिका के लॉस एंजेलिस (Los Angeles Wildfire) के जंगल में लगी भीषण आग ने हॉलीवुड इंडस्ट्री को थाम दिया है। ये आग कई हॉलीवुड सितारों के घर की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। इस वजह से कई फेमस स्टार्स को अपना घर खाली करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर की एक्टर्स को आग का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। यूजीन लेवी जैसे कई पॉपुलर स्टार्स का घर आग की वजह से नष्ट हो चुका है। जस्ट फ्रेंड्स स्टार अन्ना फारिस और स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी जल चुका है। रियलिटी टीवी की पॉपुलर जोड़ी स्पेंसर प्रैट का घर भी आग की चपेट में आ गया है। जंगल की भीषण आग ने 3 बार के एमी अवॉर्ड विजेता जेम्स वुड्स के घर को भी जलाकर राख कर दिया है।
इन सितारों को घर करना पड़ा खाली
View this post on Instagram
अमेरिका के लास एंजेलिस (Los Angeles Wildfire) में लगी आग के खतरे की वजह से कुछ सितारों के घर खाली करवाए जा चुके हैं। इनमें सर एंथनी हॉपकिन्स, टॉम हैंक्स,माइली साइरस, बेन एफ्लेक, स्टीवन स्पीलबर्ग, एडम सैंडलर, जैमी ली कर्टिस, मैंडी मूर और मार्क हैमिल को भी अपने घर खाली करने पड़े हैं। आग से हॉलीवुड सितारों के बीच भी डर का माहौल है। सोशल मीडिया पर स्टार्स अपनी आपबीती शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में मैंडी मूर, कैरी एल्वेस और पेरिस हिल्टन ने आग से घर जलने की जानकारी दी थी कि आग के कारण उनके घर को नुकसान हो गया है। गौरतलब है कि इस वक्त कैलिफोर्निया में तेज हवाएं चल रही हैं और ऐसे में इस आग ने और भी भयानक रूप ले लिया है। सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिनमें इस आग का विकराल रूप नजर आ रहा है।
Los Angeles Wildfire प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस से ग्लोबल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी इसको लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा भी लॉस एंजिल्स (Los Angeles Wildfire) में ही रहती हैं। एक्ट्रेस ने इसको लेकर अपने घर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आग का भयानक मंजर दिख रहा है। पीसी आग में फंसे सभी लोगों के लिए दुआ भी करती नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने लॉस एंजिल्स के फायर डिपार्टमेंट को भी थैंक्स करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: मां 90 की सुपरहिट हीरोइन, फिर भी ‘बी ग्रेड’ गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी