Love-At-First-Sight-Relationship-Lasted-For-8-Years-And-Then-Marriage-Martyr-Captain-Anshumans-Wife-Smriti-Singh-Tearfully-Told-Her-Love-Story

Smriti Singh: राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू ने बीती 5 जुलाई को सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को उनकी साहस और वीरता के लिए कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित किया। सियाचिन में अपने साथी सैनिकों को आग से बचाते हुए कैप्टन अंशुमान सिंह ने अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी शहादत के लिए उन्हें राष्ट्रपति ने भारत के दूसरे सबसे बड़े शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से नवाजा है। उनका वीरता पुरस्कार पत्नी स्मृति सिंह (Smriti Singh) ने ग्रहण किया। सम्मान पाने के बाद कैप्टन अंशुमान सिंह (Anshuman Singh) की पत्नी ने अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, यह पहली नजर का प्यार था।

Smriti Singh ने बताया कैसे शुरू हुई लवस्टोरी

शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह (Smriti Singh) ने अपनी प्रेम कहानी को याद करते हुए कहा, हम इंजीनियरिंग कॉलेज के पहले दिन मिले थे। मुझे पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था। एक महीने के बाद, उनका चयन सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय (AFMC) में हो गया। वह समझदार थे। मिलने के सिर्फ एक महीने बाद हमने आठ साल तक लॉन्ग डिस्टेंस का सफर तय किया और बाद में हमने सोचा कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए, फिर हमने शादी कर ली।

पत्नी के शहीद होने पर नहीं हुआ विश्वास – Smriti Singh

पहली नजर का प्यार और ....., शहीद कैप्टन अंशुमान की पत्नी स्मृति ने सुनाई अपनी लवस्टोरी, सुनकर छलक पड़ेगा आंखों से पानी 

स्मृति सिंह (Smriti Singh) ने आगे कहा, दुर्भाग्य से शादी के दो महीने के भीतर उन्हें सियाचिन में तैनात कर दिया गया। 18 जुलाई को हमने इस बारे में लंबी बातचीत की कि अगले 50 सालों में हमारा जीवन कैसा होगा। हम एक घर बनाएंगे, बच्चे पैदा करेंगे। 19 तारीख की सुबह जब मैं उठी तो मुझे फोन आया कि वह अब नहीं रहे। ये बताते हुए स्मृति सिंह की आवाज भारी हो गई और आंखें में आंसू आ गए। पहले 7-8 घंटों तक हम यह स्वीकार ही नहीं कर पाए कि ऐसा कुछ भी हो सकता है।

मेरे पति हीरो हैं – Smriti Singh

Smriti Singh
Smriti Singh

स्मृति सिंह (Smriti Singh) ने कहा कि मैं आज तक इस दुख से उबरने की कोशिश कर रही हूं। बस यह सोचने की कोशिश कर रही हूं कि शायद यह सच नहीं है। लेकिन अब जब मेरे हाथ में कार्ति चक्र है, तो मुझे एहसास हुआ कि यह सच है। लेकिन कोई बात नहीं, वह एक हीरो हैं। हम अपने जीवन को थोड़ा मैनेज कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने बहुत कुछ मैनेज किया है। उन्होंने अपना जीवन और परिवार त्याग दिया ताकि अन्य तीन सैन्य परिवारों को बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग को लेकर भड़की स्वरा भास्कर, यूजर्स को लगाई जमकर फटकार, बोलीं – कुछ तो अच्छा…

रोहित शर्मा और विराट कोहली संन्यास से कर सकते हैं यू टर्न? अचानक बड़ी वजह आई सामने

"