सलमान खान (Salman Khan) और एश्वेर्या राय (Aishwarya Rai) की जोड़ी के बारे में कौन नहीं जानता. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक रही है. बता दें कि सलमान खान ऐश्वर्या राय को लेकर बहुत ही सिरियस थे. वे किसी भी कीमत पर ऐश के साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन एक खास वजह से ऐश्वर्या ने उनके साथ शादी करने से इंकार कर दिया था.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और एश्वेर्या राय (Aishwarya Rai)के प्यार के सफर की शुरुआत फिल्म हम दिल दे चुके सनम’ के साथ शुरु हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे और एक साथ जीने मरने तक की बाते करने लगे थे. यहां तक की इन दोनों के शादी की भी खबरें सामने आने लगी थी. इस बीच मौका देखकर सलमान ने शादी के लिए ऐश को प्रपोज भी किया लेकिन ऐश ने शादी का प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जिसके बाद दोनों के रिश्ते में दरारे आनी शुरु हो गई.
दरअसल एश्वेर्या राय (Aishwarya Rai) का फिल्मी करियर उस समय चरम पर था. इस बीच वह शादी और करियर को लेकर कन्फ्यूज थी और अंत में उन्होंने करियर पर फोकस करते हुए शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) को यह बात रास नहीं आई और ऐश्वर्या के खिलाफ उनका व्यवहार भी बदल गया. बात यहां तक बढ़ गई की दोनों में मारपीट तक की नौबत आ गई. जिसको लेकर ऐश्वर्या ने इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे भी किए थे.
सलमान (Salman) ऐश्वर्या को लेकर इतना सीरियस रहते थे कि उन्हें पता ही नहीं था कि वे जो कर रहें हैं वह सही या गलत. हद तो तब हो गई जब वह एक बार ऐश्वर्या की शूटिंग के दौरान सेट पर चले गए और वहां पर हंगामा और तोड़फोड़ करने लगे. जिसके चलते ऐश को फिल्म से भी हाथ धोना पड़ा. उनकी जगह चलते-चलते में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को ले लिया गया.
Salman Khan के इस बर्ताव से तंग आकर एश्वेर्या राय (Aishwarya Rai) ने उनसे ब्रेकअप करने का फैसला किया. लेकिन सलमान के सिर पर तो कोई और ही धुन सवार थी. वह हरहाल में ऐश के साथ रहना चाहते थे. इस बीच ऐश्वर्या ने सलमान से दूरी बनाने की कोशीश की लेकिन सलमान आधी रात को शराब पीकर उनके घर पहुंच जाते और जोर-जोर से उनका दरवाजा पीटने लगते. एक बार तो वह रात से लेकर सुबह 4 बजे तक दरवाजा पीटते रहे लेकिन ऐश की तरफ से कोई जवाब नहीं आया.
साल 2002 में सलमान खान (Salman Khan)ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि-“मेरा और ऐश का एक रिश्ता है. यदि आप किसी रिश्ते में लड़ते नहीं है तो मतलब आप प्यार नहीं करते हैं. अब मैं एक ऐसे शख्स के साथ क्यों लडूंगा जो मेरे लिए अजनबी है. हम लड़ते थे क्योंकि हम एक दूसरे से प्यार करते थे.