Low Budget Hit Movies: साल 2024 भारतीय सिनेमा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की कई फिल्मों ने तो शानदार कलेक्शन किया ही साथ ही कम बजट में बनी कुछ शानदार फिल्मों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों ने यह भी साबित किया कि अच्छी कहानी और दमदार प्रस्तुति के दम पर बड़े रिजल्ट भी हासिल किए जा सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने कम बजट (Low Budget Hit Movies) में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
1.हनुमान
40 करोड़ के बजट (Low Budget Hit Movies) में बनी फिल्म हनुमान को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया। एक युवा लड़के और उसको भगवान हनुमान से मिले सुपरवार की कहानी पर आधारित फिल्म हर वर्ग के दर्शक को खूब पसंद आई। इसके विजुअल इफेक्ट्स और पावरफुल नैरेटिव ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई।
2.मुंज्या
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मेल वाली फिल्म मुंज्या का। 30 करोड़ के बजट (Low Budget Hit Movies) में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मुंज्या ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाया भी। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का मिश्रण दर्शकों को खूब पसंद आया।
3.किल
खून खराबे से भरी एक दमदार कहानी पर बनी फिल्म किल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 20 करोड़ के बजट (Low Budget Hit Movies) में बनी फिल्म किल ने 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। एक कमांडो की दुश्मनों से लोहा लेने वाली इस कहानी ने एक्शन प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। फिल्म की तेज-तर्रार कहानी बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस इसकी खासियत रहे।
4.मंजुमेल बॉयज
साल 2006 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म मंजुमेल बॉयज ने दोस्ती और साहस की कहानी को दिखाया। 20 करोड़ के बजट (Low Budget Hit Movies) में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये के करीब कमाई की। इस फिल्म में दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी को दिखाया गया, जो एक एडवेंचर ट्रिप के दौरान जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हैं, ये कहानी दर्शकों को भावुक कर गई।
5.लापता लेडीज
आमिर खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज महज 4 से 5 करोड़ के बजट (Low Budget Hit Movies) में बनी। इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। इस फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। साथ ही ये ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।
इस फिल्म की कहानी में महिलाओं की उन समस्याओं को बताया गया, जिन पर आज भी लोग बात करने से बचते हैं। फैमिनिस्ट का झंडा बुलंद किए बिना भी लापता लेडीज की कहानी हंसाते-हंसाते दिल छू लेने की बातें कहती हैं।
ये भी पढ़ें: कभी बनी तवायफ, तो कभी हुई डिप्रेशन का शिकार, वो एक्ट्रेस जिसने अपनी एक्टिंग से हर किरदार में डाल दी जान