Luck-Did-Not-Work-In-Bollywood-But-Earning-Billions-In-Business-Twinkle-Khanna-Is-Also-Included-In-The-List
His luck didn't work in Bollywood, but he is earning billions in business

Bollywood: बॉलीवुड (Bollywood) सितारे अपनी फिल्मों के दम पर शोहरत कमाते हैं और जब इन सितारों की फिल्में चलना बंद हो जाती हैं तो लोग इन्हें बहुत जल्द भूल जाते हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका बॉलीवुड में शुरुआती करियर तो बहुत अच्छा रहा, लेकिन उसके बाद वे फ्लॉप हो गए. लेकिन फ्लॉप होने के बाद भी ये सितारे करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों के नाम शामिल हैं. तो चलिए देखते हैं लिस्ट…

ट्विंकल खन्ना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

ट्विंकल खन्ना ने फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रखा था. वह शाहरुख खान के साथ ‘बादशाह’ में नजर आईं. ट्विंकल की फिल्म ‘मेला’ बुरी तरह फ्लॉप रही और उसके बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं. ट्विंकल खुद कई मौकों पर ‘मेला’ में अपने अभिनय का मज़ाक उड़ा चुकी हैं.
अब वह एक लेखिका, निर्माता और इंटीरियर डिज़ाइनर बन गई हैं. वह बेस्टसेलिंग उपन्यास “मिसेज़ फनीबोन्स” की लेखिका हैं. 2010 में वह निर्माता भी बन गईं. वह खूब पैसा कमा रही हैं.

Also Read…फैंस को इंतज़ार लेकिन मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला, दयाबेन की जगह नज़र आएगी नई एक्ट्रेस

उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा ने साल 2000 में ‘मोहब्बतें’ से अपना बॉलीवुड (Bollywood) सफर शुरू किया था. वह ‘धूम’, ‘नील एंड निक्की’, ‘मेरे यार की शादी है’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन वह हिट हीरो नहीं बन पाए.

अभिनेता जल्द ही निर्माता बन गए और लॉस एंजिल्स चले गए. उन्होंने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और 2011 में वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की स्थापना की. वह यशराज फिल्म्स के सीईओ हैं और योमिक्स नामक कॉमिक लेबल के संस्थापक भी हैं.

तुषार कपूर

Tushar Kapoor
Tushar Kapoor

तुषार कपूर ने 2001 में ‘मुझे कुछ कहना है’ से बॉलीवुड (Bollywood) में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे. हालांकि, तुषार कपूर फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. फिल्मों में सफलता न मिलने के बाद उन्होंने 2017 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया और अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ का निर्माण किया.

Bollywood से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...