Amrita Rao: शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना साल 2004 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म आज भी फैंस को बहुत पसंद आती है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ जायद खान (Zayed Khan) और अमृता राव (Amrita Rao) ने भी काम किया था। इस जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। अमृता राव लंबे वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं, लेकिन हाल ही में जायद खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फिल्म के गाने हवाएं गाने में पहनी हुई जैकेट उनके बेटे को पहनाते हुए नजर आए थे। इसके बाद फैंस की यादें ताजा हो गईं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 21 साल बाद लकी और संजना यानी जायद खान और अमृता राव मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
21 साल बाद मिलें Amrita Rao और जायद खान
View this post on Instagram
दरअसल Viral Bhayani ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जायद खान और अमृता राव (Amrita Rao) एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो एक एड शूट का है, जिसमें दोनों एक्टर्स गले लगते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में जायद खान रेड टीशर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक जैकेट पहने सिर में बंडाना पहने लकी के लुक में नजर आ रहे हैं। जबकि अमृता राव ग्रे टॉप वाइट स्कर्ट और वाइट जैकेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Amrita Rao ने कैमरे के सामने की मस्ती
वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि अमृता राव (Amrita Rao) और जायद खान नायका के लिए शूट कर रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया है – मुंह तो बंद करो अकल! जायद खान और अमृता 21 साल बाद साथ देखे गए। सस्पेंस हमें मार रहा है। इंतजार नहीं कर सकते कि अब अगला क्या है। वीडियो में जायद खान और अमृता राव कैमरे के सामने मस्ती करते और प्रोजेक्ट शूट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फिल्म मैं हूं ना का टाइटल सॉन्ग बज रहा है। फैंस 21 साल बाद इस जोड़ी को देखकर खुश हैं।
शाहरूख के ऑफर को राहुल द्रविड़ ने मारी लात, KKR की टीम छोड़ इस IPL 2024 फ्रेंचाइजी के बने नए हेड कोच
जायद खान-अमृता राव को साथ देख फैंस ने किया रिएक्ट
जायद खान और अमृता राव (Amrita Rao) के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वह फाइन वाइन की तरह हैं। देसी बार्बी और देसी केन। तीसरे ने लिखा, अमृता 25 साल की लग रही हैं। एक फैन ने लिखा ये बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल हैं। वहीं, बहुत से फैंस को उनकी फिल्म मैं हूं ना याद आ गई है। बता दें कि मैं हूं ना फिल्म फराह खान की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी। इस फिल्म में जायद खान ने शाहरुख खान के भाई की भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में सुनील शेट्टी और सुष्मिता सेन ने भी काम किया था।