Ratan Tata : शनिवार रात से ही पूरे देश में शोक कि लहर छाई हुई हैं. देश के महान उद्योगपति और दरियादिल इंसान रतन टाटा (Ratan Tata) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं. उनके जान इसे ना सिर्फ उद्योग जगत को क्षति हुई हैं बल्कि हर एक आम आदमी को इससे ठेस पहुंची हैं. वहीं, इतना ही नहीं बॉलीवुड और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इसके साथ ही शोक लहर छाई हुई हैं.
इतना ही नहीं एक एक्टर को इस बात से इतना शोक लगा कि वो भी परलोक सिधार चुके हैं. इससे फिल्म इंडस्ट्री भी गम में छाई हुई हैं. अभी रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन की खबर चर्चा ही थी की फिल्म इंडस्ट्री से इस महान एक्टर का जाना भी सबको गम में डूबा गया हैं.
Ratan Tata के बाद इस एक्टर ने भी छोड़ी दुनिया
दरअसल रतन टाटा (Ratan Tata) के बाद अब जो खबर सामने आ रही है वो ये हैं की मलयालम फिल्मों के महान अभिनेता टी पी माधवन ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. 88 वर्ष के एक्टर ने इस खबर को देकर सबको को चौंका दिया हैं. मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन का आज बुधवार 9 को कोलम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.
वह 88 वर्ष के थे. रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता पेट से संबंधित बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती थे. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 10 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के शांति स्मारक में होगा. मलयालम फिल्म अभिनेता टी. पी. माधवन का रविवार को कोलम के अस्पताल में निधन हो गया.
इंडस्ट्री में स्टार्स को लगा सदमा
महान उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की मौत कि खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रहा था अब माधवन कि मौत कि खबर सुनकर हर उनका प्रशसंक आश्चर्यचकित रह गया है. उन्हें डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) कि बीमारी थी. और सर्जरी के बाद अस्पताल में रिकवर भी कर रहे थे. लेकिन उनका अचानक अस्तित्व खत्म हो गया और वे दुनिया से चले गये. यह खबर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. हर किसी एक्टर्स को सोशल मीडिया पर नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए 88 साल के माधवन ने 40 साल की उम्र में फिल्म उद्योग में कदम रखा था.
600 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे एक्टर
उनकी पहली फिल्म 1975 की मशहूर मलयालम फिल्म ‘रागम’ थी. इसके बाद उन्होंने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर मलयालम थी. माधवन एक बहुमुखी अभिनेता थे, शौकीन कॉमेडी और गंभीर किरदार को बड़ी आसानी से निभाया गया. माधवन ने 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. पर्सनल लाइफ कि बात करें तो उनका तलाक हो गया था. उनके पीछे उनका एक बेटा है, जो मुंबई में फिल्म निर्देशक हैं.
साथी कलाकारों ने बांधे तारीफों के पुल
मशहूर निर्देशक कमल ने कहा कि माधवन अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कहा- ‘मैं उनसे दशकों पहले तब मिला था जब मैं असिस्टेंड डायरेक्टर था. वो एकलॉग पाठक थे और कई विषयों पर गहरी जानकारी थी. जबकि कलाकारों ने कहा कि वे हाल ही में कवि पोनम्मा के अंतिम संस्कार में माधवन से मिले थे और वह तब अच्छे दिखे थे. वह शूटिंग के समय हमेशा शांत रहते थे.
यह भी पढ़ें : रतन टाटा के निधन से खुश हुए मुकेश अंबानी, नौकरों में बांटी मिठाई, नीता अंबानी ने भी जलाए घी के दिए