Madhubala: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस का नाम लिया जाएगा तो उसमें एक्ट्रेस मधुबाला का नाम जरूर लिया जाएगा। मधुबाला (Madhubala) ने फिल्म बसंत से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। उनकी खूबसूरती को जो कोई देखता बस देखता ही रह जाता था। लेकिन मधुबाला ने सिर्फ 36 साल की जिंदगी जी। इसमें उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। कहा जाता है कि जब मधुबाला अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में थी तो उन्होंने काफी मेकअप किया और दुनिया को अलविदा कह दिया। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है आखिर मधुबाला ने ऐसा क्यों किया था।
मधुबाला को नहीं मिला उनका प्यार

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस का ध्यान खींचा और फैंस का खूब प्यार पाया। लेकिन असल जिंदगी में मधुबाला को उनका प्यार कभी नहीं मिला। दरअसल, मधुबाला फेमस एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को बहुत प्यार करती थीं और उनसे शादी करना चाहती थी। लेकिन किसी वजह से दोनों का प्यार कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। मधुबाला ने एक्टर और सिंगर किशोर कुमार (Kishor Kumar) से शादी कर ली। उस वक्त एक्ट्रेस महज 27 साल की थी।
मधुबाला के दिल में था छेद
मधुबाला (Madhubala) की शादी के कुछ समय बाद ही पता चला कि उनके दिल में छेद है। डॉक्टर्स ने उन्हें जवाब दे दिया था कि वह दो साल तक ही जिंदा रह पाएंगी। इसके बाद किशोर कुमार ने उन्हें मुंबई के कार्टर रोड के एक बंगले में शिफ्ट कर दिया। यहां उन्होंने एक नर्स और ड्राइवर भी रखा। किशोर कुमार ने उनसे मिलना-जुलना कम कर दिया वह उनसे चार महीने में एक बार ही मिलने आया करते थे। बताया जाता है कि किशोर कुमार ने ऐसा इसलिए किया ताकि मधुबाला के जाने के बाद उन्हें ज्यादा तकलीफ ना हो। मधुबाला अपने आखिरी पलों में काफी अकेली पड़ गई थी और 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
मरते वक्त Madhubala ने किया था खूब मेकअप
मधुबाला (Madhubala) को लेकर कहा जाता है कि साल 1969 में जब उनकी छाती में तेज दर्द हुआ और उन्हें महसूस हुआ कि उनका आखिरी समय आ गया है तो एक्ट्रेस ने डायरेक्टर शक्ति सामंत को फोन करके बुलाया। मधुबाला ने शक्ति सामंत के साथ कई फिल्मों में काम किया था और वह उन्हें काफी सम्मान देती थीं। इस बारे में शक्ति सामंत ने खुद बताया था कि जब वह मधुबाला के पास पहुंचे थे तब देखा कि वह काफी कमजोर हो चुकी थीं और उन्होंने काफी मेकअप किया हुआ था। शक्ति सामंत ने जब मधुबाला से मेकअप करने का कारण पूछा तो उन्होंने जवाब दिया. आपने मुझे हमेशा ऐसे ही देखा है और आपने ही मुझे ग्लैमरस बनाया। इसके आगे मधुबाला कुछ बोल नहीं पाईं और दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दौरान मधुबाला के साथ सिर्फ तीन लोग मौजूद थे। मधुबाला के माता-पिता और शक्ति सामंत।
ये भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में इस नुस्खे को आजमाकर जवान नजर आती है नीता अंबानी, खुद पर करती है करोड़ो रुपये खर्च