Shilpa Shetty Madhuri Dixit

मुंबई: अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और फिटनेस क्वीन कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक बार फिर से खबरों में हैं। दरअसल, Shilpa Shetty सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने फैंस के लिए मोटिवेशनल और फिटनेस से जुड़ी वीडियोज शेयर करती रहती हैं, इसी बीच उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट किया डांस वीडियो

Shilpa Shetty

आपको बता दें कि, शिल्पा शेट्टी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ कोई ना कोई वीडियो साझा करती रहती हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो शेयर किया है वह कोई फिटनेस टिप्स या मोटिवेशनल पोस्ट नहीं बल्कि इसमें वह धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साख डांस करती नजर आ रही हैं। माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी को एक ही फ्रेम में देखकर उनके चाहने वाले उन पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं।

शिल्पा-माधुरी का डांस वीडियो हुआ वायरल

Shilpa Shetty

मालूम हो कि, इन दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोनी टीवी आने वाला रियलिटी शो India’s Got Talent में बतौर जज नजर आ रही है। इसी बीच इस शो पर माधुरी दीक्षित भी पहुंची थी। इस दौरान दोनों दिग्गज अभिनेत्रियों ने एक गाने पर डांस किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा और माधुरी मशहूर गाने ‘कह दो कि तुम हो मेरी वरना’ पर डांस कर रही हैं। बता दें कि, इस गाने के रियल वीडियो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी है। ऐसे में शिल्पा माधुरी दीक्षित के साथ अनिल कपूर बन उनके साथ परफॉर्म कर रही हैं।

वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में जिस तरह से एक्सप्रेशन दे रही हैं, उसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो को कुछ ही घंटे में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं। शिल्पा ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘कितना भी वक्त बीत जाए माधुरी दीक्षित जी जब स्टेज पर आती हैं तो बस छा जाती हैं। कितना स्पेशल मोमेंट था यह”। वहीं शिल्पा शेट्टी के इस पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है, “शिल्पा जी आप भी छा गए हो”, तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, “माधुरी बॉलीवुड की क्वीन है”।

https://www.instagram.com/reel/Cawzya6lqpA/?utm_source=ig_web_copy_link

इस फिल्म में जल्द आएंगी नजर

वीडियो सामने आने के बाद से लगातार फैंस दोनों को एक साथ देखकर अपनी-अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, एक फैन ने तो चुटकी लेते हुए लिखा है, “शिल्पा जी आज अमिताभ बच्चन लग रही हो”। गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म ‘सुखी’ में दिखाई देंगी, जिसका पोस्टर हाल ही में उन्होंने शेयर किया था।