एक वक्त सजंय दत्त से बेशुमार प्यार करती थी Madhuri Dixit, अब शक्ल तक देखना नहीं करती पसंद, जानें वजह

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में अकसर सेलेब्रिटी के काम से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी रहती है। बॉलीवुड में कुछ लव स्टोरीज ऐसी देखी गई है जो आज भी सबके जहन में बसी हुई है। लेकिन आपसी तनाव के चलते कई कपल्स ने बीच सफर में ही एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया। ऐसी ही लव स्टोरी थी बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और संजू बाबा संजय दत्त (Sanjay Dutt) की। दोनों के प्यार की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में छाई रहती थी। लेकिन ऐसा क्या हुआ आज माधुरी दीक्षित संजय दत्त की शक्ल तक नहीं देखना पसंद करती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम उस राज से पर्दा उठाएंगे।

संजय दत्त के प्यार में दीवानी थी Madhuri Dixit

When Sanjay Dutt'S First Wife Richa Sharma Said, ''Madhuri Dixit Has Ditched Him, He Is Going To Be A Shattered Man&Amp;Quot;

माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने शानदार अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरत अदाओं से भी लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया। बता दें कि एक समय माधुरी की हर फिल्म पर्दे पर सुपरहिट हुआ करती थी। वहीं, पर्दे पर संजय दत्त और माधुरी की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आती थी। बता दें कि फिल्मों में काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। जिसके बाद इनके प्रेम कहानी की चर्चाएं फिल्मी गलियारों में सुर्खियां बटोरने लगी थी।

When Madhuri Dixit Dumped Sanjay Dutt

बता दें संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। साल 1991 में आई फिल्म ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान संजय और माधुरी की नजदीकियां बढ़ी और फिल्म ‘खलनायक’ के दौरान एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। सेट पर भी दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते थे। दोनों एक दूसरे के प्यार में मानो पागल से हो गए थे।

When Sanjay Dutt'S First Wife Richa Sharma Said, ''Madhuri Dixit Has Ditched Him, He Is Going To Be A Shattered Man&Amp;Quot;

जानें दोनों के रिश्ते में कैसे आई खटास?

बता दें साल 1993 में जब फिल्म ‘खलनायक’ आई तो फिल्म के हीरो संजय दत्त थे और हीरोइन थी माधुरी दीक्षित। ये वो वक्त था जब दोनों के अफेयर की खबरें जोरों पर थी। दोनों के नजदीकियों की कहानी के बारे में हर कोई जानता था। ऐसा भी कहा जाने लगा था कि संजय और माधुरी शादी करने वाले हैं।

एक वक्त सजंय दत्त से बेशुमार प्यार करती थी Madhuri Dixit, अब शक्ल तक देखना नहीं करती पसंद, जानें वजह

इस फिल्म से इनकी प्रेम कहानी के अंत की भी शुरूआत हो गई थी। दरअसल इस फिल्म के दौरान ही संजय दत्त का नाम बंबई ब्लास्ट में आ गया और उन्हें कई बार जेल के चक्कर लगाने पड़े। विवादों से दूर रहने वाली माधुरी दीक्षित ने ये सब देखते हुए संजय से दूरी बना ली। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां इस कदर की बढ़ीं कि 21 सालों तक दोनों ने साथ काम नहीं किया।