मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की फ़िल्में उनके एक्शन और जबरदस्त डायलॉग की वजह से चलती थी. सनी देओल की फिल्मों को उस जमाने में लोग खूब पसंद करते थे. सनी ने अपने जबर्दस्त एक्टिंग की वजह से इंडस्ट्री पर काफी सालों तक राज किया है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई सफल फ़िल्में की हैं. सनी ने अपने समय के कई फेमस अभिनेत्रियों के साथ काम किया है. लेकिन आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे. जिन्होंने सनी देओल के साथ काम करने से मना कर दिया था.
काजोल
90 के दशक की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म कदर में सनी देओल के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. इस बात का खुलासा डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुद किया था. जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वह इस फिल्म के लिए काजोल से उन्होंने सबसे पहले संपर्क किया था, लेकिन काजोल ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया. जिसके के बाद फिल्म अमीषा पटेल की झोली में आ गिरी.
ऐश्वर्या राय
मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. बता दे सनी देओल ने खुद ही अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ऐश्वर्या राय को अपनी एक फिल्म में लेने के लिए अप्रोच किया था. लेकिन ऐश्वर्या राय ने फिल्म में काम करने से साफ़ मना कर दिया. इसके पीछे की वजह यह बताई गई कि फ़िल्में रिलीज होने के बाद अधिकतर लोग उन्ही पर फोकस करते थे और यह बात ऐश्वर्या को पसंद नहीं थी. हालांकि बाद में ऐश्वर्या राय और सनी देओल साल 2002 में आई फिल्म ‘शहीद’ में एक साथ नजर आए थे.
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी प्यारी से मुस्कान से किसी को भी अपना दीवाना बना लेती हैं. माधुरी ने फिल त्रिदेव में सनी देओल के साथ काम किया था. लोगों ने फिल्म में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था. इनकी यह फिल्म भी सुपरहिट थी. हालांकि माधुरी दीक्षित ने दोबारा सनी के साथ काम नहीं किया. ऐसा कहा जाता है कि कई बार सनी देओल सेट पर भी काफी गुस्से में आ जाते थे, जिस वजह से एक्ट्रेसेज उनके साथ फिल्में नहीं करना चाहती थी.
श्रीदेवी
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा बॉलीवुड की सुपरस्टार कहीं जाने वाली श्रीदेवी भी सनी देओल के साथ फिल्में करने से साफ इंकार कर दिया था. अपने इंटरव्यू में सनी देओल ने इस बात का खुलासा किया था के फिल्म घायल के लिए जब उन्होंने श्रीदेवी को अप्रपोज किया था तो उन्होंने ही इस फिल्म को करने से साफ़ मना कर दिया था. हालांकि बाद में श्रीदेवी और सनी देओल को कुछ फिल्मों में एक साथ देखा गया. जिनमें चालबाज, निगाहें और राम अवतार जैसी फ़िल्में में शामिल हैं. बताया जाता है के श्रीदेवी कभी भी ऐसी फ़िल्में नही करती थी जिनमे इनके रोल पर दर्शकों की नजरे न पड़ें. शायद यही वजह थी कि श्रीदेवी सनी देओल के साथ काम करना नहीं चाहती थी.