इस फिल्म में गंदा सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित ने खुद भरी थी हामी, होना पड़ा था शर्मिंदा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित के लिए लोगों के दिलों ने अब भी धड़कना बंद नहीं किया है। आज भी उनके दिलों पर ‘तेजाब’ की मोहिनी, ‘दिल’ की मधु, ‘बेटा’ की सरस्वती से लेकर ‘हम आपके हैं कौन’ की निशा, ‘दिल तो पागल है’ की पूजा जैसे कई किरदारों का राज है, जिसे माधुरी दीक्षित ने निभाया और उन्हें यादगार बना दिया।

माधुरी को तीन साल की उम्र से ही उन्हें डांस का बेहद शौक था और बाद में चलकर वो एक प्रोफेशनल कथक डांसर बनीं। मगर वह एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। माधुरी के माता-पिता उन्हें एक डॉक्टर बनते देखना चाहते थे, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।  हां, ये मजेदार बात है कि माधुरी तो डॉक्टर नहीं बन सकीं, मगर उन्होंने अपने जीवन में डॉक्टर पति जरूर चुन लिया।  माधुरी बहुत कम ही सही, मगर अब भी फिल्मों व टीवी की दुनिया में सक्रिय जरूर हैं।

शुरुआत में करना पड़ा काफी संघर्ष

इस फिल्म में गंदा सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित ने खुद भरी थी हामी, होना पड़ा था शर्मिंदा

माधुरी के लिए भी जीवन में कामयाबी हासिल करना इतना भी आसान नहीं रहा। अपने करियर की शुरुआत में उन्हें भी काफी संघर्ष करना पड़ा था। बता दें कि माधुरी ने साल 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘अबोध’ से बॉलीवुड में कदम रखा, मगर उनकी पहली फिल्म ही सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसके बाद माधुरी दीक्षित को फिल्म ‘वर्दी’ में एक्टर सनी देओल और जैकी श्रॉफ के साथ काम करने का मौका मिला।

फिल्म वर्दी में काम करने के बाद हुई थी शर्मिंदगी

इस फिल्म में गंदा सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित ने खुद भरी थी हामी, होना पड़ा था शर्मिंदा

जानकारी के मुताबिक, फिल्म वर्दी में काम करने के बाद माधुरी दीक्षित काफी ज्यादा शर्मिदा हुईं थी और आज भी वह इस फिल्म का नाम तक लेना पसंद नहीं करती हैं। जी हां ,ये बात तब की हैं जब माधुरी के पास फिल्म करने करने के लिए कोई भी चॉइस नहीं हुआ करती थी। शुरूआती दौर में जो भी फ़िल्में माधुरी को मिल रही थी, उसमें ही उन्हें काम करना पड़ रहा था, फिर भले ही उस फिल्म में बोल्ड सीन ही क्यों न हो। जैसा कि दर्शक फिल्म दयावान में देख चुके हैं।

 

इस फिल्म में गंदा सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित ने खुद भरी थी हामी, होना पड़ा था शर्मिंदा

इस दौरान माधुरी को एक बड़ी फिल्म ‘वर्दी’ ऑफर हुई, जिसमें सनी देओल और जैकी श्रॉफ काम कर रहे थे। हालांकि, इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस किमी काटकर थीं, लेकिन जब ये फिल्म माधुरी को ऑफर हुई। तो वह इसके लिए मना नहीं कर पाई, क्योंकि माधुरी को एक बड़े चांस का इंतजार था। बता दें कि, इस फिल्म में भी बोल्ड सीन्स थे, लेकिन इसके बावजूद भी माधुरी दीक्षित ने ये फिल्म की। बताया जाता है कि फिल्म वर्दी शूटिंग तो खत्म हो गई, लेकिन इसकी रिलीज ऑन टाइम नहीं हो पाई।

फिल्म तेज़ाब से माधुरी को मिली सफलता

इस फिल्म में गंदा सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित ने खुद भरी थी हामी, होना पड़ा था शर्मिंदा

वहीं इस दौरान 11 नवंबर 1988 में माधुरी की साइन की हुई फिल्म ‘तेजाब’ रिलीज हो गई। इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्‍म ‘तेजाब’ ने माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी को भी सुपरहिट कर दिया। फिल्म ‘तेजाब’ से माधुरी को जो सफलता मिली, फिर कभी उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।

वहीं दूसरी तरफ माधुरी की फिल्म वर्दी रिलीज नहीं हुई थी, जिसमें उन्होंने सनी और जैकी के साथ काम किया था। जैसे ही फिल्म तेजाब रिलीज हुई, तो हर तरह माधुरी के नाम का हल्ला होने लगा। बॉलीवुड में हर शख्स माधुरी के साथ काम करने के लिए बेताब होने लगा। इस दौरान वर्दी के मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने की तैयारी शुरू कर दी।

जिसके बाद जनवरी 1989 में माधुरी की फिल्म वर्दी को रिलीज कर दिया गया। हालांकि, फिल्म की रीलीजिंग के बाद माधुरी काफी ज्यादा शर्मिंदा हुई, क्योंकि उन्होंने इसमें काफी बोल्ड सीन्स दिए थे और साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म में माधुरी के कई सीन्स भी काट दिए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *