Taimur Ali Khan

बॉलीवुड की मशहूर कपल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) अक्सर किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन तैमूर अली खान इस समय मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कुछ ज्यादा ही छाए हुए हैं. आईए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

छठी के पेपर में तैमूर से जुड़ा सवाल

Taimur Ali Khan
दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा के एक स्कूल में क्यूट स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) से जुड़ा सवाल एग्जाम में पूछ गया था. लेकिन ये ये बात बच्चों के पेरेंट्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद से ये मुद्दा सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. इस सवाल को पूछने को लेकर शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को नोटिस जारी किया है.

स्कूल को नोटिस

Taimur Ali Khan
जनरल नॉलेज में करंट अफेयर्स से संबंधित सेक्शन में स्कूल की छठी के कक्षा के एग्जाम में तैमूर (Taimur Ali Khan) से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. सवाल यह था कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखो. इस मामले पर जिले के एजुकेशन ऑफिसर संजीव का कहना है, स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया है और उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. संजीव ने ये भी कहा कि उन्हें भी लगता है कि इस तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए.

लोगों ने जताई आपत्ती

Taimur Saif Kareena
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) से जुड़ा हुआ पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर लोग खूब कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग स्कूलों में ऐसे सवालों को पूछने पर एतराज जता रहे हैं. उनका कहना है कि ये सब प्रशासन की लापरवाही है. जो, महापुरुषों को छोड़कर स्टार किड्स से जुड़े सवाल सामान्य ज्ञान में पूछ रहे हैं.