Mahhi Vij-Jay Bhanushali: टीवी के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली की लंबे वक्त से अलग होने की अफवाहें उड़ रही थी. लेकिन अब कपल ने ऑफिशियली तलाक घोषित कर दिया है. दोनों ने आपसी सहमति से अपनी 14 साल शादी तोड़ दी है. इस बात की जानकारी माही विज और जय भानुशाली (Mahhi Vij-Jay Bhanushali) ने सोशल मीडिया के जरिये दी है. वहीं, स्टार कपल को चाहने वाले काफी दुखी हैं. हालांकि माही और जय ने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है.
Mahhi Vij-Jay Bhanushali ने पोस्ट में क्या कहा?
View this post on Instagram
जय और माही (Mahhi Vij-Jay Bhanushali) ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्टा लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है, आज हम ज़िंदगी नाम की यात्रा में अलग-अलग रास्ते चुन रहे हैं, लेकिन हम एक-दूसरे का साथ हमेशा बनाए रखेंगे. शांति, विकास, दयालुता और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहे हैं. अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के हित में हम यह संकल्प लेते हैं कि हम उनके लिए सबसे अच्छे माता-पिता, सबसे अच्छे दोस्त और जो भी सही हो, वह सब बनेंगे.
कपल (Mahhi Vij-Jay Bhanushali) ने आगे कहा, भले ही हम अलग रास्तों पर चल रहे हों, लेकिन इस कहानी में कोई खलनायक नहीं है और इस फैसले से कोई नकारात्मकता जुड़ी नहीं है. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कृपया यह समझ लें कि हमने ड्रामे की बजाय शांति और हर हाल में समझदारी को चुना है. हम एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे का साथ देंगे और हमेशा की तरह दोस्त बने रहेंगे. आपसी सम्मान के साथ, आगे बढ़ते हुए हम आपसे भी सम्मान, प्यार और दयालुता की अपेक्षा रखते हैं.
कब हुई दोनों की शादी और कितने बच्चे?
गौरतलब है कि जय और माही (Mahhi Vij-Jay Bhanushali) ने 11 November 2011 में शादी की थी. अब कपल 3 बच्चों के माता-पिता हैं. हालांकि स्टार्स खुशी और राजवीर के फोस्टर पेरेंट्स हैं. वहीं, साल 2019 में माही और जय अपनी बेटी तारा के पेरेंट्स बने. बता दें कि दोनों के तलाक को लेकर पिछले तीनों महीनों से चर्चाएं थी. लेकिन माही ने इन खबरों का खंडन किया था. अब साल 2026 की शुरूआत में दोनों ने तलाक कंफर्म कर दिया है.
पति के समर्थन में माही विज ने करण कुंद्रा पर किया ऐसा कॉमेंट, यूजर्स ने किया ट्रोल,कही ये बात…
