Posted inबॉलीवुड

जय भानुशाली से तलाक के कुछ दिन बाद ही प्यार में डूबीं माही विज, स्पेशल वन के लिए किया खास पोस्ट

Mahi Vij Made A Special Post For Her 'Special One' After Her Divorce.
Mahi Vij made a special post for her 'special one' after her divorce.

Mahhi Vij: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विज इन दिनों खबरों में छाई हुई हैं. एक्टर जय भानुशाली से अलग होने के बाद अब उन्होंने एक खास पोस्ट किया है, जो कि फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, तलाक के कुछ दिन बाद ही माही विज ने एक स्पेशल इंसान के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने खूब प्यार लुटाया है. अब फैंस के मन में यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर माही (Mahhi Vij) ने किस इंसान के लिए पोस्ट किया है. चलिए तो आगे जानते हैं माही विज के स्पेशल पोस्ट की वजह……

Mahhi Vij ने स्पेशल पर्सन के लिए क्या लिखा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

माही विज (Mahhi Vij) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम के लिए खास पोस्ट किया है. उन्होंने बर्थडे विश करते हुए लिखा है कि, जिसे मैंने चुना, इत्तेफ़ाक से नहीं, बल्कि दिल से, उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ. जो मेरी बात सुनता है, तब भी जब मैं कुछ नहीं कहती, जो मेरे साथ खड़ा रहता है, इसलिए नहीं कि उसे करना है, बल्कि इसलिए कि वह चाहता है. तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह हो, मेरा हमेशा के लिए। तुम सिर्फ़ मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो। तुम्हारे साथ, मैं जैसी हूँ वैसी रह सकती हूँ. टूटी हुई, खुश, इमोशनल, अधूरी और फिर भी पूरी तरह से स्वीकार और प्यार महसूस करती हूँ। 

आगे माही (Mahhi Vij) ने लिखा, हम कभी-कभी गुस्सा होते हैं। हाँ, हम लड़ते हैं। हाँ, कभी-कभी हम कई दिनों तक बात नहीं करते। लेकिन चुप्पी कितनी भी लंबी क्यों न हो जाए, वह हमेशा उसी जगह खत्म होती है, हम पर। क्योंकि अंदर से, हम दोनों जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएँ इस तरह से जुड़ी हुई हैं जिसे शब्द पूरी तरह से समझा नहीं सकते.

माही विज ने आगे क्या कहा?

ज़िंदगी हमेशा आसान नहीं रही है, लेकिन तुम्हारे साथ होने से सब कुछ हल्का, सब कुछ मज़बूत, सब कुछ बेहतर हो जाता है। जब मैं कमज़ोर होती हूँ तो तुम मेरा हाथ पकड़ते हो, जब मैं खुद पर विश्वास करना भूल जाती हूँ तो तुम मुझ पर विश्वास करते हो, और तुम मुझसे इस तरह से प्यार करते हो कि मेरे उन हिस्सों को ठीक कर देते हो जिनके टूटे होने का मुझे पता भी नहीं था। मैं तुमसे प्यार करती हूँ, नदीम. सिर्फ़ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, तुम मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो, तुम कैसे मेरा दिल, मेरा घर, मेरा परिवार हो. आज और हमेशा. 

जय भानुशाली और माही विज ने लिया तलाक

बता दें कि जय भानुशाली और माही विज (Mahhi Vij) ने 11 नवंबर 2011 में शादी की थी. लेकिन हाल ही में दोनों ने तलाक लेना का फैसला किया. दोनों के तीन बच्चें हैं, जिनकी परवरिश मिलकर करेंगे. हालांकि दो बच्चे को उन्होंने गोद लिया है, जबकि तारा उनकी बायोलॉजिकल बेटी है. जिसका जन्म साल 2019 में हुआ था. लेकिन सालों बाद अब दोनों अलग हो चुके हैं. इसके बावजूद माही और जय के बीच अच्छी दोस्ती कायम है.

तलाक के बाद कैसे 3 बच्चों की परवरिश करेंगी 43 साल की माही विज? एलिमनी लेने के किया इनकार 

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...