Posted inबॉलीवुड

‘तुम लोगों पर थू, कर्मा मिलेगा…’ नदीम संग गलत रिश्ता जोड़ने पर भड़कीं माही विज, तारा के अब्बा बोलने पर भी दिया जवाब

Mahhi Vij Was Furious Over Being Linked To Nadeem In A False Relationship, And Also Responded To Comments About Her Daughter Tara Calling Him &Quot;Dad.&Quot;
Mahhi Vij was furious over being linked to Nadeem in a false relationship, and also responded to comments about her daughter Tara calling him "dad."
Mahhi Vij: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस माही विजा और जय भानुशाली अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों ने अपनी 14 सालों की शादी खत्म करने का ऐलान किया था. तब से सोशल मीडिया पर जय और माही (Mahhi Vij) को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है. हालांकि दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट शेयर करते हुए बताया था कि दोनों ने तलाक ले लिया है. इसके बावजूद फैंस के गुस्से का सामना माही को करना पड़ रहा है.
वहीं, हाल ही में माही ने अपने दोस्त नदीम कुरैशी के लिए बर्थडे पोस्ट किया था. माही (Mahhi Vij) ने नदीम को अपना प्यार बताया था साथ ही लिखा उसे चुन उन्होंने अपने दिल की सुनी. माही के पोस्ट करते ही लोगों ने नदीम और उनके रिश्ते को लेकर गलत बातें करनी शुरू कर दी.

Mahhi Vij ने लोगों को सुनाई खूब खरी-खोटी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

नदीम और अपने खिलाफ लोगों का गुस्सा और गलत बातें सुन माही विज (Mahhi Vij) खुद पर काबू नहीं कर पाई. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई. वीडियो में माही ने कहा,’तो, सबने मुझसे कहा कि इस बारे में बात मत करो, इसे इग्नोर करो और जो लोग इन चीजों के बारे में जानते हैं, मीडिया जो कर रहा है, उस पर बहुत अजीब लग रहा है. सिर्फ इसलिए कि हमने एक-दूसरे के साथ बहुत इज्जत से तलाक लिया है, मुझे नहीं लगता कि आप लोग इसे पचा पा रहे हैं.

आप लोगों को कंट्रोवर्सी चाहिए, आप लोगों को गंदगी चाहिए. ये सब कैसे हुआ?तो,नदीम, जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और हमेशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त रहेगा. मैं 6 साल से उसके लिए पोस्ट डाल रही हूं, और 6 साल से तारा उसे अब्बा कह रही है. जय और मेरा यह फैसला था कि वो नदींम को अब्बा कहेगी. अब्बा शब्द को आपने इतना गंदा बना दिया है. एक इंसान किसी चीज से गुजर रहा है. आप लोगों को कर्मा का डर नहीं है. आप लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं, आप पर शर्म आती है, आप लोगों पर थूकती हूं.’

माही विज ने नदीम के लिए क्या क्या था पोस्ट?

गौरतलब है कि माही (Mahhi Vij) ने नदीम को बर्थडे विश किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, जिसे मैंने चुना, इत्तेफ़ाक से नहीं, बल्कि दिल से, उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ. जो मेरी बात सुनता है, तब भी जब मैं कुछ नहीं कहती, जो मेरे साथ खड़ा रहता है, इसलिए नहीं कि उसे करना है, बल्कि इसलिए कि वह चाहता है. तुम मेरा परिवार हो, मेरी सुरक्षित जगह हो, हमेशा मेरे अपने हो. तुम सिर्फ़ मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं हो, तुम मेरा सुकून हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो. तुम्हारे साथ, मैं जैसी हूँ वैसी रह सकती हूँ. टूटी हुई, खुश, इमोशनल, अधूरी और फिर भी पूरी तरह से स्वीकार और प्यार महसूस करती हूँ। 

जय भानुशाली से तलाक के कुछ दिन बाद ही प्यार में डूबीं माही विज, स्पेशल वन के लिए किया खास पोस्ट

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...