Mahira-Khans-Second-Marriage-Did-Not-Prosper-The-House-Was-Ruined-A-Close-Person-Passed-Away

Mahira Khan: पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने साल 2011 में पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद माहिरा खान (Mahira Khan) ने बॉलीवुड में कदम रखा और साल 2017 में इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम करने का मौका मिला। अपनी पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली।

माहिरा खान ने 8 साल बाद रचाई दूसरी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) 

बता दें कि माहिरा खान (Mahira Khan) की पहली शादी अली अस्करी से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा अज़लान है। हालांकि ये रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका और कपल ने आठ साल बाद तलाक लेकर अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया। जिसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में सलीम करीम आए और पिछले साल 1 अक्टूबर 2023 को माहिरा ने सलीम से शादी कर ली। उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।

दूसरी शादी के बाद दुखी हैं Mahira Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) 

वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। माहिरा इस वक्त काफी दुखी हैं। एक्ट्रेस ने अपने किसी करीबी को हमेशा के लिए खो दिया है और अब वो उन्हें याद कर इमोशनल हो गई हैं। हाल ही में माहिरा ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिस देखने के बाद फैंस भी मायूस हो गए हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के बेहद करीबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Mahira Khan के करीबी ने दुनिया को कहा अलविदा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan) 

सोशल मीडिया पर माहिरा खान (Mahira Khan) ने  एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि उनके मामा इस दुनिया में नहीं रहे। एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट पर मामा की कई तस्वीरें शेयर की हैं। बचपन में कैसे मामा की गोद में बैठकर नन्हीं माहिरा खान पोज देती थीं और बड़े होते हुए उनका रिश्ता मामा के साथ कितना मजबूत हो गया वो आपको एक्ट्रेस के पोस्ट में देखने को मिलेगा। माहिरा खान ने अब अपने प्यारे मामा के साथ ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने दिल का हाल बयां किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि इस वक्त उनका क्या हाल है। उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है।

ये भी पढ़ें: बाप-बेटे की बीच प्रोपर्टी को लेकर छिड़ी जंग, बहू ऐश्वर्या राय बनी वजह, बच्चन परिवार का बना तमाशा

“भारतीय टीम बॉल टेंपरिंग कर रही है…”इंजमाम उल हक को आरोप लगाना पड़ा भारी, अब रोहित शर्मा ने दे दिया मुंहतोड़ जवाब

"