Mahira-Sharma-And-Paras-Chhabra-Got-Married-After-Shefali-Jariwalas-Death
After the death of Shefali Jariwala, Mahira Sharma and Paras Chhabra got married!

Mahira Sharma: शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री-मॉडल और बिग बॉस 13 फेम हैं, जो “कांटा लगा” गाने के वीडियो से मशहूर हुईं और लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन अब वह लोगों के बीच नहीं हैं. शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

‘बिग बॉस 13’ में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की जोड़ी खूब चर्चा में रही. इसी बीच दोनों ने शादी कर ली है, तो चलिए जानते हैं इन वायरल तस्वीरों के पीछे का पूरा सच?

शेफाली की मौत से सदमें में परिवार

शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से हर कोई सदमे में है. 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को ही नहीं बल्कि उनके फैंस को भी बड़ा झटका दिया है, 27 जून की रात कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई. जिसके कारण उनकी मां पूरी तरह से टूट चुकी हैं. उनके पिता और परिवार के लोगों का भी बुरा हाल है, खासकर उनके पति पराग त्यागी की हालत बहुत बद्द्तर हो गई है.

उनके निधन पर बिग बॉस 13 के अधिकांश प्रतियोगी मौजूद थे और पारस छाबड़ा ने तो उनकी मौत की भविष्यवाणी भी की थी. वहीं अब शिफाली की मौत के बाद उन्होंने माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) से शादी कर ली है। आगे जानिए सच्चाई।

Also read…एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Mahira Sharma और पारस छाबड़ा ने की शादी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra)

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) और पारस छाबड़ा की दोस्ती और प्यार के किस्से शो खत्म होने के बाद भी बरकरार हैं। दर्शकों को शो में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. हाल ही में खबर आई थी कि दोनों एक दूसरे से चोरी-छिपे मिल रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसने #Pahira के फैंस को चौंका दिया है। दोनों की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों ने शादी कर ली है।

जानें क्या है सच्चाई?

पारस छाबड़ा स्वयंवर पर आधारित शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में अपनी दुल्हन की तलाश कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया जब माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) के साथ शादी की तस्वीरें वायरल होने लगीं। बिग बॉस में उनकी केमिस्ट्री और अब ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने वाकई शादी कर ली है।

Also Read…विनोद कांबली से भी बड़ा दारूबाज़ था ये भारतीय क्रिकेटर, शाही खानदान से होने के बावजूद लीवर फेल होने से हुई मौत

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...