Malaika-Arora-Did-Not-Get-A-Single-Penny-After-Divorce-From-Arbaaz

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद अब वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट भी खोला है। इस बीच मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने शादीशुदा और शादी करने की सोच रही महिलाओं सलाह दी है। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।

Malaika Arora ने महिलाओं को दी सलाह

Malaika Arora
Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कहा कि, “इंडिपेंडेंट रहो बाबा। जो तेरा है वो तेरा है, जो मेरा है वो मेरा है। शादी करने पर या किसी के साथ होने पर आप कोशिश करते हैं कि सब कुछ एक जैसा हो जाए। लेकिन मुझे लगता है कि अपनी पहचान को बनाए रखना बहुत जरूरी है।

मलाइका ने आगे कहा, यह अच्छा है कि आप साथ में चीजें करती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पूरी पहचान को छोड़कर किसी और की पहचान अपना लो। वैसे भी आप किसी का आखिरी नाम तो ले ही रही हैं, तो कम से कम अपना बैंक अकाउंट तो बनाए रखो।”

Malaika Arora ने अरबाज खान से रचाई थी शादी

Malaika Arora-Arbaaz Khan
Malaika Arora-Arbaaz Khan

बता दें कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने साल 1998 में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान संग शादी की थी। इस शादी से उनका एक बेटा अरहान भी है। हालांकि, ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 19 साल बाद 2016 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया और 2017 में अरबाज और मलाइका ने तलाक ले लिया। इसके बाद एक्ट्रेस की लाइफ में अर्जुन कपूर आए। दोनों ने एक-दूसरे को छह साल तक डेट किया और हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हुआ है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! मिले नए कप्तान और उपकप्तान

इतने करोड़ की मालकिन हैं Malaika Arora

Malaika Arora
Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की नेटवर्थ की बात करें तो वह 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक आइटम नंबर के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये लेती हैं। इसके अलावा वह टीवी के कई रिएलिटी शोज में बतौर जज नजर आती हैं जिन्हें लिए भी वह मोटी रकम वसूलती हैं। एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छा पैसा लेती हैं। वह 30 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्समेंट करती हैं। इतना ही नहीं मलाइका मुंबई में एक योग स्टूडियो भी चलाती हैं, जिसका नाम दीवा योगा है।

इस योग स्टूडियो से उन्हें बहुत अच्छी कमाई होती है। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं। जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। वहीं उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास रेंड रोवर एलडब्ल्यूबी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियां भी हैं।

ये भी पढ़ें: सरोजनी नगर से शॉपिग करती हैं ये करोड़पति एक्ट्रेस, 200 का गाउन खरीदकर बना देती हैं 50 लाख के बराबर