Posted inबॉलीवुड

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, “मुझे रात में नींद नहीं आती, प्यार के लिए लडूंगी…”

Malaika-Arora-Said-On-The-News-Of-Breakup-With-Arjun-Kapoor-I-Cant-Sleep-At-Night-I-Will-Fight-For-Love

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस काफी लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। हालांकि पिछले काफी वक्त से दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। लेकिन गर्लफ्रेंड कहीं नजर नहीं आई और ना ही एक्ट्रेस ने अर्जुन के लिए कोई पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद फैंस एक बार फिर से कयास लगाने लगे हैं कि इनका ब्रेकअप कंफर्म हो चुका है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ब्रेकअप की अफवाहों के बीच प्यार और सोशल मीडिया को लेकर काफी कुछ कहा है।

मैंने खुद को अलग कर लिया है – मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, &Quot;मुझे रात में नींद नहीं आती, प्यार के लिए लडूंगी...&Quot;

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने हेलो मैगजीन के साथ बातचीत में रिलेशनशिप और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि इंटरनेट एक बहुत ही टॉक्सिक स्पेस है। मैंने किसी तरह अपने चारों ओर एक ढाल बना ली है। अब मैं नेगेटिविटी को अपने अंदर नहीं आने देती हूं। मैंने खुद को इससे अलग कर लिया है। चाहे वो लोग हों, काम का माहौल हो, सोशल मीडिया हो या ट्रोल्स।

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता – Malaika Arora

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, &Quot;मुझे रात में नींद नहीं आती, प्यार के लिए लडूंगी...&Quot;

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कहा कि जैसे ही मुझे ऐसी एनर्जी फील होती है, मैं तुरंंत पीछे हट जाती हूं। यह कुछ ऐसा है जो वक्त के साथ मैंने करना सीखा है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पहले इन सब चीजों से बहुत फर्क पड़ता था। ऐसी चीजों पर मुझे नींद नहीं आती थी। मलाइका ने कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता तो ये झूठ होगा। मैं भी इंसान हूं, तो मैं भी रोती हूं, टूटती हूं और ट्रोल होने से जुड़ी भावनाओं को महसूस करती हूं, लेकिन आप इन्हें कभी पब्लिक्ली नहीं देखेंगे।

प्यार को लेकर बोली Malaika Arora

अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप की खबरों पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, &Quot;मुझे रात में नींद नहीं आती, प्यार के लिए लडूंगी...&Quot;

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से प्यार पर भी सवाल हुआ। उन्होंने कहा कि मैं काफी ज्यादा रोमांटिक हूं। मैं कभी सच्चे प्यार को छोड़ने का विचार नहीं करूंगी चाहें कुछ भी हो जाए। मैं उन मामलों में एक टिपिकल स्कॉर्पियो हूं, इसलिए मैं प्यार के लिए आखिर तक लडूंगी, लेकिन मैं बहुत रियलस्टिक भी हूं, मुझे पता है कि कहां लाइन खींचनी है। बता दें कि 26 जून को अर्जुन कपूर के बर्थडे था। जिसमें मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आईं थीं। ना ही एक्ट्रेस ने उन्हें विश किया। इसी को देखते हुए एक बार फिर से अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते चिराग पासवान, कह डाली अपने दिल की बात, बोले – वो अच्छे से जानती हैं… 

“विराट को फाइनल में देखना”, रोहित शर्मा ने इंग्लैंड को रौंदकर भरी हुंकार, कोहली पर दिया बड़ा बयान, अफ्रीका को दी चेतावनी