Malaika Salman

मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन जब मलाइका ने अपने और अरबाज के तलाक का ऐलान किया था तो उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था। इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए Malaika Arora ने काफी आलोचनाओं का सामना किया है। इसी कड़ी में मलाइका ने एक बार सलमान (Salman Khan) को लेकर काफी बड़ी बात कह दी थी।

सलमान की भाभी होने पर कई बार निशाने पर आई मलाइका

Malaika Arora

गौरतलब है कि, मलाइका ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से साल 1998 में शादी की थी। इस रिश्ते से मलाइका सलमान की भाभी लगती थी। जिसके चलते उन्हें काफी बार निशाने पर लिया गया था। एक बार तो एक्ट्रेस राखी सावंत ने यह तक कह दिया था, “सलमान खान से कनेक्शन होने के कारण Malaika Arora को आइटम गर्ल नहीं कहा जाता है।” हालांकि मलाइका ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटी थी।

सलमान को लेकर मलाइका ने कह दी इतनी बड़ी बात

Malaika Arbaaz

राखी के इस इस्टेटमेंट पर Malaika Arora ने साल 2008 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘अगर ऐसी बात है तो मुझे तो सलमान खान की हर फिल्म में होना चाहिए। जो भी गाने वो करते हैं, उसमें मेरा स्पेशल अपियरेंस होना चाहिए। उन्होंने राखी की बात का जवाब देते हुए आगे कहा कि, सलमान ने मुझे नहीं बनाया है, मैं एक सेल्फ मेड महिला हूं।’ आपको बता दें कि मलाइका ने सलमान की फिल्म ‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ में स्पेशल सॉन्ग किया था।

मलाइका ने शाहरुख की फिल्म दिल से की थी करियर की शुरुआत

Malaika Arora

आपको बता दें कि Malaika Arora आज फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ में ‘छैंया-छैंया’ के गाने से की थी। इसके बाद मलाइका ने अपने कई स्पेशल सॉन्ग से फिल्मों में धमाल मचाकर रख दिया था। उन्होंने सलमान खान की ‘दबंग’ फिल्म में ‘मुन्नी बदनाम’ सॉन्ग से सबका दिल भी जीत लिया था। जिसके बाद उन्हें ‘आइटम गर्ल’ तक का टैग दे दिया गया था।